मध्य प्रदेश

23 से 25 अगस्त के बीच भोपाल में मंथन,पिछले चुनाव में हारी हुई बाकी की 64 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी चयन करेंगे बड़े नेता..

Published

on

भाजपा पिछले चुनाव में हारी हुई (आकांक्षी) सीटों पर प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जल्द ही जारी करेगी। इसके लिए भाजपा के चुनाव प्रबंधन और संचालन से जुड़े बड़े नेता 23 से 25 अगस्त के बीच भोपाल में मंथन करेंगे। इन तीन दिनों में आकांक्षी सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर विचार के एक संभावित सूची तैयार की जाएगी, जिसे अंतिम मंजूरी के लिए केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा। भाजपा सूत्रों के मुताबिक संभवत: 30 अगस्त से पहले दूसरी सूची सामने आ सकती है।

पहली सूची में भाजपा हारी हुई 103 सीटों में से 39 पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है। अब 64 हारी हुई सीटें और बची हैं, जिनके प्रत्याशियों का चयन किया जाना है। इसके लिए नामों का पैनल पूर्व में ही बन चुका है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक 23 से 25 अगस्त के बीच भोपाल में भाजपा की चुनाव तैयारियों से जुड़ी कई बैठकें होंगी। इसके लिए केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, मप्र चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव 23 को फिर भोपाल आ रहे हैं।

इसी दौरान भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा के रूट और कार्यक्रमों पर अंतिम मोहर भी लगेगी। सोमवार को ग्वालियर में हुई बैठक में जनआशीर्वाद यात्रा के रूट तय कर लिए गए हैं, लेकिन इन्हें अंतिम रूप 25 अगस्त को भोपाल में दिया जाएगा। 2 सितंबर से निकलने वाली यह जनआशीर्वाद यात्रा प्रदेश में 15 हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी। इन यात्राओं का समापन 25 सितंबर को जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भोपाल में होगा। समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाने की तैयारी है।

रोशनी ने छोड़ा भाजपा का दामन, अब थामेंगी कांग्रेस का हाथ

पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव की पुत्रवधू और जिला पंचायत सदस्य रोशनी यादव ने सोमवार को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। रोशनी भाजपा की जिला उपाध्यक्ष भी थी। रोशनी ने इस्तीफे का कारण नेतृत्व से नाराजगी बताई है। उन्होंने कहा कि भाजपा महिलाओं को ठगने का काम करती है। रोशनी ने दावा किया कि क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ता उनके साथ है। रोशनी ने बताया कि वे 24 अगस्त को अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थामेंगी। रौशनी का परिवार पूर्व में कांग्रेस से जुड़ा रहा है।

Advertisement

Trending

Exit mobile version