व्यवसाय
महिला IAS की ‘प्राइवेट तस्वीरों’ पर बवाल, सीएम को किया था गिरफ्तार, अब 1 करोड़ का केस..
आईपीएस डी रूपा मौदगिल काफी चर्चा में हैं. वैसे भी उनकी गिनती देश की चर्चित महिला पुलिस अफसरों में होती है. वह साइबर क्राइम डिवीजन की हेड बनने वाली भारत की पहली महिला पुलिस अफसर भी हैं. इतना ही नहीं रूपा पूर्व सीएम उमा भारती को भी गिरफ्तार कर चुकी हैं और अब तक उनका लगभग 40 बार तबादला भी हो चुका है, लेकिन इस बार वह आईएएस रोहिणी सिंधुरी (IAS Rohini Sindhuri) पर लगाए गए अपने सनसनीखेज आरोपों के कारण चर्चा में हैं, तो आइए जानते हैं रूपा के यहां तक पहुंचने की पूरी कहानी…
इन दिनों दो महिला अफसरों के नाम काफी चर्चा में हैं. दोनों ही दक्षिण भारत में पोस्टेड हैं और काफी काबिल हैं. हम बात कर रहे हैं आईएएस रोहिणी सिंधुरी (IAS Rohini Sindhuri) और आईपीएस डी रूपा मौदगिल की. पहले आईपीएस डी रूपा मौदगिल ने आईएएस रोहिणी सिंधुरी पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी प्राइवेट फोटो अन्य IAS अफसरों के साथ शेयर की हैं. अब आईएएस रोहिणी सिंधुरी ने IPS पर 1 करोड़ का मानहानि केस दर्ज किया है
आईपीएस डी रूपा का पूरा नाम रूपा दिवाकर मौदगिल है. उनका जन्म कर्नाटक के दावणगेरे में हुआ था. उनके पिता का नाम जे एच दिवाकर है, जो कि एक रिटायर्ड इंजीनियर हैं (IPS D Roopa Moudgil Family). उनकी मां का नाम हेमवती है. रूपा की छोटी बहन रोहिणी दिवाकर 2008 बैच की आईआरएस ऑफिसर हैं. फिलहाल वह इनकम टैक्स विभाग में जॉइंट कमीश्नर के पद पर तैनात हैं.
आईपीएस डी रूपा मौदगिल ने अपनी स्कूली पढ़ाई कर्नाटक से की है. उन्होंने कर्नाटक के ही कुवेम्पु विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई गोल्ड मेडल के साथ पूरी की. इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु विश्वविद्यालय (Bangalore University) से मनोविज्ञान में एमए की डिग्री हासिल की. वह हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक में प्रशिक्षित हैं और भरतनाट्यम डांसर भी हैं.
D Roopa Moudgil IPS Rank: डी रूपा मौदगिल 2000 बैच की आईपीएस ऑफिसर (Female IPS Officer) हैं. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 43वीं रैंक हासिल की थी (UPSC Exam). फिर उन्होंने हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी से ट्रेनिंग ली थी. इसमें उनको 5वीं रैंक ंमिली थी. आईपीएस डी रूपा मौदगिल की पहली पोस्टिंग कर्नाटक के धारवाड़ जिले में बतौर एसपी हुई थी.
आईपीएस डी रूपा मौदगिल ने साल 2003 में आईएएस मुनीश मौदगिल से शादी की थी. वह भी कर्नाटक कैडर में तैनात हैं. पत्नी आईपीएस डी रूपा मौदगिल और आईएएस रोहिणी सिंधुरी के विवाद के बाद उनका ट्रांसफर कर दिया गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें, मीडिया में बात आने के बाद आईएएस रोहिणी सिंधुरी और आईपीएस डी रूपा मौदगिल को बिना किसी पोस्ट के ट्रांसफर कर दिया गया है
नवंबर 2021 तक अपने 20 साल के करियर में डी रूपा मौदगिल का 40 बार ट्रांसफर हुआ था. डी रूपा उस समय चर्चा में आई थीं, जब साल 2007 में उन्होंने मध्य प्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री उमा भारती को गिरफ्तार कर लिया था. इसके 1 साल बाद 2008 में डी रूपा ने पूर्व मंत्री यावगल को गिरफ्तार किया था. इतना ही नहीं, इसी मामले में उन्होंने अपने विभाग के डीएसपी श्री मासुटी को भी सस्पेंड कर दिया था.
You must be logged in to post a comment Login