मध्य प्रदेश

आज जारी होगा कांग्रेस का ‘घोषणा-पत्र’,आधा बिजली बिल माफ, 27% ओबीसी आरक्षण और जातीय जनगणना का वादा भी..

Published

on

विधानसभा चुनाव के​ लिए कांग्रेस का घोषणा-पत्र आज जारी होगा। 106 पेज के घोषणा पत्र में यूथ, किसान, शासकीय कर्मचारी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग कल्याण और खुशहाल परिवार को लेकर अलग-अलग घोषणाएं होंगी। खासतौर पर किसानों की खेती की लागत कम करने पर फोकस होगा। 27% ओबीसी आरक्षण और जातीय जनगणना कराने का वादा भी इसमें होगा।

चुनाव को पूरा एक महीना बचा है। ऐसे में हर जगह चुनावी खबरों आ रही हैं। कांग्रेस अपनी पहली प्रत्याशियों की सूची के बाद आज अपना वचन पत्र जारी करेगी। तो वहीं चुनाव में लगी ड्यूटी को कैंसिल कराने के लिए इंदौर में एक हजार से ​अधिक आवेदन आए हैं। आचार संहिता लागू होेने के महज एक महीने के अंदर 39 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई हैं। आइए खबर को विस्तार से पढ़ते हैं।

आज जारी होगा कांग्रेस का वचन पत्र

एमपी में आज कांग्रेस अपना वचन पत्र जारी करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि राजस्थान की तरह एमपी में भी कांग्रेस 25 लाख का बीमा देने की घोषणा कर सकती है। दोपहर 12 बजे इंदिरा भवन में ये कार्यक्रम होगा। वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘हम जनता के लिए वचन पत्र में 12 गारंटी लेकर आ रहे है’। उन्होंने कहा कि पहली पहली कैबिनेट की बैठक में इन गारंटी पर लगेगी मुहर’।

ये हैं कांग्रेस की गारंटी!

1 महिलाओं को 1500 रूपये महीने
2 – 500 रुपए में गैस सिलेंडर
3 – 100 यूनिट बिजली का बिल माफ, 200 यूनिट का हाफ
4 – किसानों का कर्ज होगा माफ
5 – पुरानी पेंशन योजना लागू होगी
6 – 5 हॉर्स पावर सिंचाई की बिजली फ़्री
7 – किसानों के बिजली बिल माफ
8 – ओबीसी को 27% आरक्षण
9 – 12 घंटे सिंचाई के लिये बिजली
10 – जातिगत जनगणना करायेंगे
11 – किसानों के मुकदमे वापस होंगे
12 आदिवासियों के लिए 25 लाख तक का यूनिवर्सल बीमा
13 पत्रकार सुरक्षा योजना लेकर आ रहे है

चुनावी ड्यूटी कैंसिल कराने एक हजार आवेदन

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में चुनावी ड्यूटी कैंसिल कराने एक हजार आवेदन आए हैं। जिसमें कर्मचारियों ने गंभीर बीमारियों के ट्रीटमेंट के डाक्युमेंट्स भी लगाए हैं। इतना ही नहीं इन एक हजार आवेदनों में से 9 कर्मचारियों ने तो खुद की शादी का आवेदन तक दिया है।

आचार संहिता उल्लंघन की 1 सप्ताह में 39 शिकायतें

इंदौर। एमपी में होने वाले विधान सभा चुनाव के पहले आचार बीते सोमवार से ही आचार संहिता लागू हो गई है। जिसके बाद अब महज एक सप्ताह के अंदर यहां पर 39 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं। इसमें 9 शिकायतों को ARO के स्तर पर ड्रॉप किया गया है। इसमें विधानसभा से जुड़ी सबसे ज्यादा 9 शिकायतें दर्ज की गई हैं। इसमें इंदौर-2 की 5, इंदौर-3 की 2, विधानसभा 4 की 1 शिकायत आई है। इसके अलावा विधानसभा 5 की 1, राऊ की 3, सांवेर की 2,महू की 5 और देपालपुर की 2 शिकायतें पहुंची।

Advertisement

Trending

Exit mobile version