खेल/कूद

128 साल बाद ओलिंपिक में क्रिकेट खेला जाएगा,2028 लॉस एंजिलिस ओलिंपिक में 5 नए खेलों को मंजूरी मिली

Published

on

लॉस एंजिलिस ओलिंपिक 2028 में क्रिकेट भी खेला जाएगा। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) अध्यक्ष थॉमस बाक की अगुआई में सोमवार को मुंबई में हुई बैठक में इस पर अंतिम फैसला किया गया। क्रिकेट इससे पहले 1900 के पेरिस ओलिंपिक में खेला गया था। यानी 128 साल बाद क्रिकेट की ओलिंपिक में वापसी होगी।

IOC कार्यकारी बोर्ड के अधिकारियों की बैठक में क्रिकेट समेत पांच खेलों को शामिल करने के फैसले पर मुहर लगाई गई। इनमें क्रिकेट के अलावा बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, स्क्वॉश और लेक्रोस शामिल हैं।

इसी महीने 13 अक्टूबर को इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) ने लॉस एंजिलिस ओलिंपिक 2028 में क्रिकेट को शामिल करने के प्रस्ताव को स्वीकार किया था।

1900 के ओलिंपिक में था क्रिकेट
इससे पहले पेरिस ओलिंपिक (साल 1900) में भी क्रिकेट खेला जा चुका है। तब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस ने गोल्ड मेडल के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला था, जिसमें ग्रेट ब्रिटेन की टीम 158 रन से जीत गई थी। क्रिकेट कॉमनवेल्थ गेम्स में भी 2 बार 1998 और 2022 में शामिल किया गया है। वहीं एशियन गेम्स में 2010, 2014 और 2023 में तीन बार क्रिकेट को जगह मिली।

फ्लैग फुटबाल की भी एंट्री
लॉस एंजिलिस ओलिंपिक 2028 के लिए फ्लैग फुटबॉल को भी एंट्री दी गई है। फ्लैग फुटबाल में दोनों टीमों के पास पांच-पांच प्लेयर होते हैं और इसे फुटबॉल का अमेरिकन वैरिएंट कहा जाता है। अमेरिकन फुटबॉल में डिफेंड करने के लिए अटैकिंग प्लेयर को बॉल के साथ टच लाइन पर पहुंचने से पहले टैकल कर गिराना होता है। लेकिन फ्लैग फुटबॉल में प्लेयर की कमर पर लगे दो बेल्ट निकालने होते हैं। इसे अमेरिका में बहुत खेला जाता हैं।

स्क्वॉश पहली बार ओलिंपिक में शामिल
स्क्वॉश को पहली बार ओलिंपिक में शामिल किया गया है। स्क्वॉश को 1998 से कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में लगातार शामिल किया गया। यह दो या चार खिलाड़ियों के बीच चार दीवारों के कोर्ट में एक छोटी रबर की बॉल से खेला जाता है। खिलाड़ी अपने रैकेट से बॉल को कोर्ट की चार दीवारों के बीच बारी-बारी से मारते हैं। खेल का उद्देश्य गेंद को इस तरह से मारना है कि अपोनेंट रिटर्न शॉट नहीं लगा सके।

Advertisement

लेक्रोस अमेरिका के पुराने खेलों में से एक
लेक्रोस एक टीम गेम है जो लैक्रोस स्टिक और लैक्रोस बॉल से खेला जाता है। यह नॉर्थ अमेरिका के मूल निवासियों के बीच 12वीं शताब्दी में शुरू हुआ। इसे फुटबाल जैसे घास के बड़े मैदान में खेला जाता है। लेक्रोस स्टिक के हेड पर एक नेट होता है। खिलाड़ी लैक्रोस स्टिक के हेड का इस्तेमाल बॉल ले जाने, पास करने, पकड़ने और गोल में मारने के लिए करते हैं।

Trending

Exit mobile version