विदेश

PM मोदी आज देर रात अमेरिका पहुंचेंगे,क्या राष्ट्रपति बाइडेन उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट आएंगे..

Published

on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देर रात अमेरिका पहुंचेंगे। यहां उनका स्वागत फ्लाइट लाइन सेरेमनी के साथ होगा। एंड्रयूज एयरफोर्स बेस पर उनके लिए रेड कार्पेट बिछाया जाएगा। प्रोटोकॉल के मुताबिक उन्हें अमेरिकी सरकार के अधिकारी रिसीव करेंगे। यहां PM मोदी के स्वागत में भारतीय मूल के लोग भी मौजूद रहेंगे।

एंड्रयूज एयरफोर्स बेस पर PM मोदी के स्वागत के लिए कौन से अधिकारी आएंगे, क्या राष्ट्रपति बाइडेन भी उन्हें रिसीव करने एयरफोर्स बेस पर पहुंचेंगे? ऐसे ही 5 सामान्य सवालों के जवाब इस स्टोरी में जानते हैं…

सवाल 1: एयरपोर्ट पर PM मोदी का स्वागत करने वाले अधिकारी कौन होंगे?
जवाब: आमतौर पर स्टेट विजिट पर अमेरिका पहुंचने वाले राष्ट्राध्यक्ष का स्वागत चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर करते हैं। फिलहाल रूफस गिफर्ड इस पद पर हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि PM मोदी को एयरपोर्ट पर रिसीव करने रूफस गिफर्ड ही आएंगे।

बाइडेन की तरफ से दूसरे देश के राष्ट्र अध्यक्षों के लिए आयोजित स्टेट विजिट में भी रूफस गिफर्ड ने मेहमानों को रिसीव किया था। अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू भी PM मोदी को रिसीव करने आ सकते हैं।

सवाल 2: क्या अमेरिकी राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति भी PM मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट आ सकते हैं?
जवाब: 
नहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के मोदी को रिसीव करने की संभावनाएं काफी कम हैं।

Advertisement

मई में अमेरिका के ऑफिशियल स्टेट विजिट पर गए साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल को भी चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर रूफस गिफर्ड ने ही रिसीव किया था।

इससे पहले दिसंबर 2022 में अमेरिका स्टेट विजिट पर गए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को भी इसी तरह का वेलकम किया गया था। राष्ट्रपति या उप-राष्ट्रपति उन्हें रिसीव करने नहीं आए थे।

सवाल 3: PM मोदी से पहले अमेरिका स्टेट विजिट पर गए भारतीय नेताओं का स्वागत कैसे हुआ था?
जवाब
: नवबंर 2009 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को स्टेट विजिट पर बुलाया था। मनमोहन सिंह अपनी पत्नी गुरुशरण कौर के साथ 23 नवंबर रविवार के दिन दोपहर 1 बजकर 2 मिनट पर एंड्रयूज एयरफोर्स बेस पर पहुंचे थे। यहां उन्हें रेड कार्पेट वेलकम दिया गया था।

मनमोहन सिंह को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए अमेरिका की तत्कालीन प्रोटोकॉल ऑफिसर कैपरिका मार्शल और अमेरिका में भारत की राजदूत मीरा शंकर पहुंची थीं। मनमोहन के फ्लाइट से उतरने के बाद अमेरिकी एयरफोर्स के बैंड ने दोनों देशों के राष्ट्रगान की धुन बजाई गई थी। वहां मनमोहन सिंह का स्वागत करने के लिए भारतीय मूल के लोग भी पहुंचे थे।

Advertisement

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version