देश
PM का बेंगलुरु में साढ़े 4 घंटे का रोड शो,लोगों ने फूल बरसाए..
कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कैंपेन के आखिरी समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेंगलुरु में दो दिन का रोड शो शुरू हो चुका है। पहले दिन प्रधानमंत्री 26 किलोमीटर लंबा रोड शो कर रहे हैं। ये करीब साढ़े चार घंटे में पूरा होगा। आज रोड शो के दौरान सड़क के दोनों तरफ भाजपा समर्थकों ने प्रधानमंत्री पर फूल बरसाए।
प्रधानमंत्री का रोड शो न्यू थिप्पसंद्रा में केम्पे गौड़ा प्रतिमा से सुबह 10 बजे शुरू हुआ, जो दोपहर 2:30 बजे ब्रिगेड रोड के युद्ध स्मारक पर समाप्त होगा। पार्टी ने रोड शो का नाम ‘नम्मा बेंगलुरु, नम्मा हेम’ (हमारा बेंगलुरु, हमारा गौरव) रखा है। इसके बाद प्रधानमंत्री 3 बजे बादामी और 5 बजे हावेरी में रैली भी करेंगे।
प्रधानमंत्री कल भी बेंगलुरु में ही करीब 10.6 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री का 36.6 किलोमीटर का रोड शो एक ही दिन में होना था, लेकिन बेंगलुरु की ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए इसे दो दिन का कर दिया गया। केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने बताया कि यह रोड शो शहर के 28 में से 19 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा।
PM शाम को प्रचार खत्म करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार शाम को बादामी और हावेरी में भी जनसभा करेंगे। इसके अगले दिन यानी रविवार शाम नंजनगुड में श्रीकांतेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन और पूजा के साथ अपने प्रचार खत्म करेंगे। मोदी 29-30 अप्रैल, 2-3 मई तक 12 से ज्यादा जनसभा और रोड शो कर चुके हैं। वे 5-6 और 7 मई को भी
प्रधानमंत्री ने केरल स्टोरी फिल्म का जिक्र किया
प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को बेल्लारी और तुमकुर में सभा की। बेल्लारी की जनसभा में उन्होंने अपनी स्पीच की शुरुआत एक बार फिर बजरंगबली के जयकारे के साथ की। PM बोले- कांग्रेस को तो मेरे बजरंगबली बोलने से भी आपत्ति है।
PM ने अपने भाषण में फिल्म केरल स्टोरी का जिक्र किया। उन्होंने कहा बीते कुछ साल में आतंकवाद का एक और भयानक स्वरूप पैदा हो गया है। आतंकी बम, बंदूक और पिस्तौल के बजाय समाज को भीतर से खोखला कर रहे हैं। केरल स्टोरी कुछ ऐसी ही कहानी पर आधारित है। देश का दुर्भाग्य देखिए कि कांग्रेस इस आतंकी प्रवृत्ति के साथ खड़ी नजर आ रही है।
JDS को दिया हर वोट कर्नाटक में निवेश को रोकेगा
कर्नाटक में भाजपा का सीधा मुकाबला JDS और कांग्रेस से है। JDS पर टिप्पणी करते हुए PM नरेंद्र मोदी ने कहा- JDS का हर कैंडिडेट कांग्रेस का ही कैंडिडेट है। JDS को दिया हर वोट कर्नाटक में निवेश को रोकेगा, जबकि हमारा संकल्प कर्नाटक को नंबर-1 राज्य बनाने का है। कांग्रेस-JDS का ट्रैक रिकॉर्ड है कि उनके शासन में सबसे ज्यादा लूट गांव के हक के पैसे की होती है।
10 मई को मतदान और वोटों की गिनती 13 मई को होगी
कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा और वोटों की गिनती 13 मई को होगी। कर्नाटक में सीधी टक्कर भाजपा और कांग्रेस के बीच है। तीसरी ताकत JDS की चिंता छोटे दलों ने बढ़ा दी है। ये दल इन तीनों दलों के चुनावी प्रचार काे खासा प्रभावित कर रहे हैं।
राज्य में आम आदमी पार्टी, बसपा, उत्तम प्रजाकिया पार्टी, वामपंथी दल, कर्नाटक राष्ट्र समिति, कल्याण राज्य प्रगति पक्ष जैसे छोटे दलों ने बड़ी संख्या में अपने प्रत्याशी उतारे हैं। आप पिछले चुनाव में जहां सिर्फ 28 सीट पर चुनाव लड़ी थी इस बार 213 सीट पर लड़ रही है।
बसपा का पिछले चुनाव में JDS के साथ गठबंधन था, लेकिन इस बार पार्टी अकेले 137 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। हालांकि, भाजपा और कांग्रेस की असली चिंता कर्नाटक मूल के स्थानीय छोटे दल हैं। इसी तरह कल्याण कर्नाटक क्षेत्र (बेल्लारी) में भाजपा के विधायक रहे जी. जनार्दन रेड्डी की पार्टी कल्याण राज्य प्रगति पक्ष ने 49 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं।
You must be logged in to post a comment Login