Connect with us

देश

PM मोदी तिरुपति मंदिर पहुंचे,कहा- 140 करोड़ भारतीयों के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की

Published

on

PM मोदी तिरुपति मंदिर पहुंचे,कहा- 140 करोड़ भारतीयों के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की February 7, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के तिरुमाला मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। वे यहां भगवान वेंकटेश्वर की विशेष पूजा में शामिल हुए। PM ने तिरुपति मंदिर की अपनी तस्वीरें पोस्ट करके लिखा- ‘तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।’

PM 3 दिन (25 से 27 नवंबर तक) तेलंगाना दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन (26 नवंबर की रात) पीएम तिरुपति पहुंचे थे। उधर, PM की यात्रा के मद्देनजर तिरुपति देवस्थानम ने 27 नवंबर को VIP दर्शन रद्द करने का ऐलान किया था।

तिरुमाला जाने वाले रास्ते पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
तिरुमाला में प्रधानमंत्री मोदी और CM जगन मोहन के दौरे के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा की जा रही है। रेनीगुंटा एयरपोर्ट से लेकर तिरुमाला हिल तक जाने वाले रास्तों पर चौकियां बनाकर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा CCTV कैमरे लगाए गए हैं और वाहनों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (26 नवंबर) को तुरपान में एक जनसभा के दौरान कहा- छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान, तीनों राज्यों में मतदान हो चुका है और मैंने तीनों राज्यों में देखा है कि I.N.D.I.A साफ हो जाएगी। वहां की महिलाएं, वहां के किसान, वहां के जवान कांग्रेस पार्टी को जड़ों से उखाड़ फेंकने वाले हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और BRS, दोनों की पहचान भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टीकरण और खराब कानून व्यवस्था से है। ये दोनों पार्टियां एक-दूसरे की कार्बन कॉपी हैं। इसलिए मेरी बात रखिएगा- दोनों से रहो सावधान, BJP ही बढ़ाएगी तेलंगाना का मान।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply