देश

PM ने अरुणाचल में सेला टनल का इनॉगरेशन किया,यह दुनिया में सबसे ज्यादा ऊंचाई पर, हर मौसम में चीन सीमा तक पहुंचाएगी..

Published

on

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में दुनिया की सबसे लंबी सेला टनल का उद्घाटन किया, जो चीन सीमा तक पहुंचता है। इसके साथ ही 55 हजार से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण-शिलान्यास भी किया गया।

“अरुणाचल के पश्चिम कामेंग जिले में बने नए सेला टनल से सेना को भी बड़ा फायदा होगा। यह टनल चीन सीमा से लगे तवांग को हर मौसम में रोड कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इससे बर्फबारी और बारिश के दौरान इस इलाके का संचार स्थिर रहेगा। LAC के करीब होने के कारण, यह टनल सेना के मूवमेंट को खराब मौसम में भी सुगम बनाएगा।

“प्रधानमंत्री ने इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा- ‘पूरे देश में विकसित राज्य से विकसित भारत का राष्ट्रीय उत्सव तेज गति से जारी है। हमने जो काम 5 साल में किए, कांग्रेस को उसे करने में 20 साल लगते। पूरा नॉर्थ ईस्ट देख रहा है कि मोदी की गारंटी कैसे काम कर रही है।’

प्रधानमंत्री ने एक बार फिर परिवारवाद का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा- कांग्रेस के INDI गठबंधन के परिवारवादी नेताओं ने मोदी पर हमले बढ़ा दिए हैं और आजकल वो पूछ रहे हैं कि मोदी का परिवार कौन है। गाली देने वालों कान खोलकर सुन लो- अरुणाचल के पहाड़ों में रहने वाला हर परिवार कह रहा है कि ये मोदी का परिवार है।

1. पूर्वोत्तर के विकास के लिए हमारा विजन अष्टलक्ष्मी
प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा- पूरे देश में विकसित राज्य से विकसित भारत का राष्ट्रीय उत्सव तेज गति से जारी है। आज मुझे विकसित पूर्वोत्तर के इस उत्सव में, पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के साथ एक साथ हिस्सेदार बनने का अवसर मिला है। पूर्वोत्तर के विकास के लिए हमारा विजन अष्टलक्ष्मी का रहा है। साउथ एशिया और ईस्ट एशिया के साथ भारत के ट्रेड, टूरिज्म और दूसरे रिश्तों की एक मजबूत कड़ी हमारा नॉर्थ ईस्ट बनने जा रहा है।

Advertisement

2. हमने जो काम 5 साल में किया, कांग्रेस 20 साल में करती
PM ने कहा- आज यहां एक साथ 55 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण या शिलान्यास हुआ है। आज अरुणाचल प्रदेश के 35 हजार गरीब परिवारों को अपने पक्के घर मिले हैं।अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के हजारों परिवारों को नल कनेक्शन मिले हैं, नॉर्थ ईस्ट के अलग-अलग राज्यों में कनेक्टिविटी से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण हो रहा है।

PM ने कहा- पूर्वोत्तर के विकास पर हमने जितना निवेश बीते 5 साल में किया है। इतना ही काम करने के लिए कांग्रेस को 20 साल लग जाते हैं। मोदी की गारंटी क्या होती है, ये आपको अरुणाचल में आकर साफ दिखता है। पूरा नॉर्थ ईस्ट देख रहा है कि मोदी की गारंटी कैसे काम कर रही है।

3. मिशन पाम ऑयल के तहत पहली ऑयल मिल का लोकार्पण हुआ
PM ने कहा- नॉर्थ-ईस्ट को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने ‘मिशन पाम ऑयल’ की शुरुआत की थी। आज इसी मिशन के तहत पहली ऑयल मिल का लोकार्पण हुआ है। ये मिशन भारत को खाद्य तेल के मामले में आत्मनिर्भर तो बनाएगा ही, साथ ही यहां के किसानों की भी आय बढ़ेगी।

4. परियोजनाओं की आधारशिला चुनाव के लिए नहीं रखता, पूरा भी करता हूं
प्रधानमंत्री बोले- 2019 में मुझे सेला टनल का शिलान्यास करने का अवसर मिला था। आज इसका लोकार्पण हुआ है। 2019 में ही डोनी पोलो एयरपोर्ट का भी मैंने शिलान्यास किया था। आज ये एयरपोर्ट शानदार सेवाएं दे रहा है।

जब मैंने 2019 में विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी, तो कुछ लोगों ने कहा कि मैंने चुनाव के लिए ऐसा किया, लेकिन देखिए, मैंने वह आपके लिए किया, चुनाव के लिए नहीं। समय कोई भी हो, साल कोई भी हो, महीना कोई भी हो, मेरा काम सिर्फ देशवासियों के लिए होता है, जनता-जनार्दन के लिए होता है, आपके लिए होता है।

Advertisement

5. INDI गठबंधन के परिवारवादी नेताओं ने मोदी पर हमले बढ़ा दिए हैं
प्रधानमंत्री ने कहा- कांग्रेस के INDI गठबंधन के परिवारवादी नेताओं ने मोदी पर हमले बढ़ा दिए हैं और आजकल वो पूछ रहे हैं कि मोदी का परिवार कौन है। गाली देने वालों कान खोलकर सुन लो – अरुणाचल के पहाड़ों में रहने वाला हर परिवार कह रहा है कि ये मोदी का परिवार है।

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version