मध्य प्रदेश

MP में ‘बिपरजॉय’ कमजोर, प्री-मानसून एक्टिव,प्रदेशभर में बारिश का दौर..

Published

on

मध्यप्रदेश में ‘बिपरजॉय’ तूफान कमजोर हो गया है, लेकिन प्री मानसून एक्टिविटी बढ़ गई है। शुक्रवार को आधे प्रदेश में बारिश हुई। ऐसा ही मौसम शनिवार को भी बना रहेगा। भोपाल, रायसेन, सीहोर और राजगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट है।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि शनिवार को प्रदेशभर में बारिश का दौर बना रहेगा। रविवार को रायसेन, सीहोर, गुना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर में भारी बारिश हो सकती है। यहां 2-3 इंच या इससे ज्यादा बारिश का अनुमान है।

इस वजह से बारिश
मौसम वैज्ञानिक पांडे ने बताया कि बिपरजॉय का असर कमजोर हुआ है। अब यह उतना एक्टिव नहीं है। फिर भी यह बारिश करा रहा है। दूसरी ओर, ओडिशा और पश्चिमी बंगाल के बाद चक्रवाती हवाओं का घेरा है, जो आगे की ओर बढ़ेगा। इस कारण मानसून की एक्टिविटी बढ़ गई है।

इंदौर में 2.65 इंच बारिश, 5 जिलों में 1 इंच से ज्यादा पानी गिरा

पिछले 24 घंटे में इंदौर में 2.65 बारिश दर्ज हुई। प्रदेश के 5 जिले- भोपाल में 1.87, दतिया में 1.70, उज्जैन में 1.28, नर्मदापुरम में 1.25 और धार में 1.18 इंच पानी गिरा। अकेले भोपाल शहर की बात करें तो यहां 1.0 बारिश पिछले 24 घंटे में हो चुकी है।

Advertisement

​​​​​​​आधे प्रदेश में बारिश, गर्मी गायब
इससे पहले, शुक्रवार को भोपाल में 23.6 मिमी यानी 1 इंच के करीब पानी बरसा। सिवनी में 21 मिमी, मंडला-रायसेन में 18 मिमी, पचमढ़ी में 14 मिमी, छिंदवाड़ा में 13 मिमी, नर्मदापुरम में 11 मिमी, सागर में 9 मिमी, ग्वालियर में 8 मिमी, खजुराहो में 6 मिमी, जबलपुर में 5 मिमी, इंदौर में 4.8 मिमी, नरसिंहपुर में 4 मिमी, छतरपुर के नौगांव में 3 मिमी, दमोह में 2 मिमी बारिश हुई। वहीं, रतलाम, उज्जैन, गुना समेत कई शहरों में बारिश हुई। शुक्रवार को ‘बिपरजॉय’ तूफान रीवा-शहडोल शिफ्ट हो गया था। इस कारण बारिश की एक्टिविटी बढ़ गई थी।

बारिश की वजह से टेम्प्रेचर में भी गिरावट हुई। पचमढ़ी में तो 6 डिग्री तक पारे में गिरावट हुई और यह रात से भी ठंडा रहा। गुरुवार को पचमढ़ी में दिन का तापमान 29.5 डिग्री था। शुक्रवार को यह 23.5 डिग्री रहा। वहीं रात का पारा 23.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, सिवनी में 25.4, सागर में 26.6, मंडला में 27, मलाजखंड में 27.8, दमोह में 28, रायसेन में 28, उज्जैन में 28.5, गुना में 29.5 और शिवपुरी में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं, भोपाल में 31, इंदौर में 31.4, ग्वालियर में 36.4 और जबलपुर में तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।​​​​​​​

भोपाल में 27 जून को पीएम, इस दिन भी बारिश का अनुमान
इधर, भोपाल में अब बारिश का दौर लगातार रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल आ रहे हैं। इस दिन भी तेज बारिश होने का अनुमान है। बारिश के चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट भी होगी।

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version