मध्य प्रदेश

MP बोर्ड ने घोषित किए 5वीं और 8वीं के रिजल्ट..

Published

on

बोर्ड ने छात्रों के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. छात्र लंबे समय से इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे.

मध्य प्रदेश के छात्र लंबे वक्त से अपने एग्जाम खत्म होने के बाद रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे और इस इंतजार के बाद अब आज राज्य के छात्रों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने आज दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं का  रिजल्ट (MP Board Results 2023) जारी कर दिया है. इसके बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

शिक्षा मंत्री परमार ने आज दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसके साथ ही एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं का बोर्ड रिजल्ट जारी हो गए, स्टूडेंट्स मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स mpresults.nic.in, mpbse.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. 

इस बार कितने छात्र पास कितने फेल

जानकारी के मुताबिक इस साल MP बोर्ड 5वीं, 8वीं की परीक्षा में करीब 22 लाख 46 हजार छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 82.27% छात्रों ने 5वीं बोर्ड परीक्षा पास की है जबकि 76.09% छात्रों ने 8वीं बोर्ड परीक्षा पास की है. वहीं 5वीं बोर्ड परीक्षा में 82.27 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. शासकीय स्कूलों का रिजल्ट 84.34%, अशासकीय स्कूलों का पास परेसेंटेज 79.07% और मदरसा स्कूलों का पास परसेंटेज 62.62% रहा है.

  • छात्र सबसे पहले मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स – mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर जाएं.
  • इसके बाद वे वेबसाइट पर, ‘MPBSE Class 5th Results 2023’ या ‘MPBSE Class 8th Results 2023’ लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉग इन करने के लिए सारी जानकरी जैसे कि रोल नंबर और जन्म तिथि पूछे गए स्थानों पर दर्ज करें.
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करने पर बोर्ड द्वारा रिजल्ट आपके सामने आ जाएंगे.
  • इस पेज पर आप अपना रिजल्ट चेक करें और आप इसका प्रिंट भी डाउनलोड कर सकते हैं.

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version