Connect with us

मध्य प्रदेश

MP के 34 रेलवे स्टेशनों का होगा री-डेवलपमेंट,6 अगस्त को PM मोदी करेंगे वर्चुअल भूमिपूजन..

Published

on

6 अगस्त को अमृत भारत योजना के तहत देशभर के 506 रेलवे स्टेशनों के री-डेवलपमेंट के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे। इनमें मप्र के 34 रेलवे स्टेशन शामिल हैं। इन्हें 982.3 करोड़ रुपए की लागत से नए रूप में विकसित किया जाएगा। मप्र के 34 रेलवे स्टेशन में तीन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खजुराहो संसदीय क्षेत्र में आते हैं।

वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन होगा खजुराहो, 260 करोड़ रुपए से होगा री-डेपलपमेंट
विश्व प्रसिद्ध खजुराहो कस्बे के रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाया जाएगा। 6 अगस्त को होने वाले वर्चुअल भूमिपूजन में अकेले 260 करोड़ रुपए का बजट खजुराहो रेलवे स्टेशन के लिए रखा गया है। खजुराहो संसदीय क्षेत्र में खजुराहो के साथ ही कटनी जंक्शन, कटनी मुडवारा रेलवे स्टेशन के पुर्नरूद्धार के लिए पीएम भूमिपूजन करेंगे।

इन 34 रेलवे स्टेशनों के री-डेवलपमेंट पर खर्च होंगे 982.3 करोड़ रूपए

  1. 260 करोड़ रुपए की लागत से खजुराहो रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा।
  2. बैतूल के आमला स्टेशन का 31.7 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार होगा।
  3. कटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन री-डेवलपमेंट के लिए 30 करोड़ से भूमिपूजन होगा।
  4. होशंगाबाद जिले के इटारसी जंक्शन स्टेशन पर 29.9 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
  5. देवास रेलवे स्टेशन पर 29 करोड़ की लागत से री-डवलपमेंट होगा।
  6. नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा स्टेशन पर 29 करोड़ की लागत से पुर्ननिर्माण होगा।
  7. गुना रेलवे स्टेशन पर 28.5 करोड से रीडिवेलपमेंट होगा।
  8. छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन पर 25.4 करोड़ से पुर्ननिर्माण होगा।
  9. दमोह रेलवे स्टेशन पर 25 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार के लिए भूमिपूजन किया जाएगा।
  10. बैतूल रेलवे स्टेशन पर 24.9 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार कार्य किया जाएगा।
  11. ग्वालियर जिले की डबरा रेलवे स्टेशन पर 24 करोड़ की लागत से री-डेवलपमेंट होगा।
  12. कटनी मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर 22 करोड़ की लागत से री-डेवलपमेंट होगा।
  13. मंदसौर के शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर 21.6 करोड़ की लागत से पुर्ननिर्माण होगा।
  14. नरसिंहपुर के श्रीधाम रेलवे स्टेशन पर 21.5 करोड़ की लागत से री-डेवलपमेंट होगा।
  15. सतना की मैहर रेलवे स्टेशन पर 21.4 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
  16. विदिशा के गंजबासौदा रेलवे स्टेशन पर 21.3 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
  17. भोपाल के संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर 21.2 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
  18. खंडवा के नेपानगर रेलवे स्टेशन पर 20.6 करोड से री-डेवलपमेंट होगा।
  19. कटनी जिले के कटनी साउथ रेलवे स्टेशन पर 20.6 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य होंगे।
  20. राजगढ़ के ब्यावरा रेलवे स्टेशन पर 20.3 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
  21. शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर 20.1 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
  22. नरसिंहपुर की करेली रेलवे स्टेशन पर 20 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
  23. गुना के रुठियाई रेलवे स्टेशन पर 19.8 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
  24. नर्मदा पुरम के बानापुरा स्टेशन पर 19.1 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
  25. जबलपुर के सिहोरा रोड स्टेशन पर 19 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
  26. बेतूल के घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर 18.9 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
  27. उज्जैन जिले के विक्रमगढ़ आलोट रेलवे स्टेशन पर 18.9 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
  28. विदिशा रेलवे स्टेशन पर 18.6 करोड से री-डेवलपमेंट होगा।
  29. होशंगाबाद(नर्मदापुरम्) रेलवे स्टेशन पर 18.4 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
  30. हरदा स्टेशन पर 18 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
  31. बेतूल के मुलताई रेलवे स्टेशन पर 17.5 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
  32. रीवा रेलवे स्टेशन पर 17.5 करोड से री-डेवलपमेंट होगा।
  33. सागर रेलवे स्टेशन पर 17.5 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
  34. छिंदवाड़ा के पांढुर्ना रेलवे स्टेशन पर 16.7 करोड़ रुपए की लागत से री-डेवलपमेंट किया जाएगा।

वीडी शर्मा ने जताया आभार
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने पीएम का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मेरे लोकसभा क्षेत्र खजुराहो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खजुराहो के रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने का 6 तारीख को भूमि पूजन होगा।

कार्यक्रम में स्थानीय सांसद और विधायकों को बुलावा

रेलवे स्टेशनों के जीर्णोद्धार के लिए 6 अगस्त को होने वाले वर्चुअल भूमिपूजन के कार्यक्रम में स्थानीय सांसदों और विधायकों को आमंत्रित किया जाएगा। सांसद और विधायक इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। इनमें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे राघौगढ़ से कांग्रेस विधायक जयवर्द्धन सिंह को गुना के रूठियाई रेलवे स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रम में बुलाया जाएगा। वहीं छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुल नाथ और कांग्रेस विधायक नीलेश उईके को पांढुर्ना में होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply