मध्य प्रदेश
MP को स्वच्छता सर्वेक्षण में 6 नेशनल अवॉर्ड मिलेंगे,11 जनवरी को दिल्ली में कार्यक्रम,इंदौर, भोपाल..
इसमें मध्यप्रदेश की स्वच्छता और वातावरण संरक्षण में की गई प्रगति का जिक्र है। यह विज्ञान और प्रदर्शन का प्रतीक है कि इन शहरों ने स्वच्छता के मामले में कठिन परिस्थितियों का सामना करके भी अच्छा काम किया है। ऐसे प्रतिष्ठान्वित पुरस्कार से न भटकते हुए, वे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।
स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में मध्यप्रदेश को 6 नेशनल अवॉर्ड मिलेंगे। पिछली बार सफाई में सिक्सर लगाने वाला इंदौर फिर नेशनल अवॉर्ड की लिस्ट में शामिल हैं। भोपाल को बेस्ट कैपिटल सिटी या बेस्ट सस्टेनेबल कैपिटल अवार्ड भी मिल सकता है। वहीं, रैंकिंग भी सुधरने की उम्मीद है। पिछली बार छठीं रैंकिंग आई थी। अमरकंटक, महू और बुधनी भी नेशनल अवॉर्ड की कैटेगिरी में शामिल किए गए हैं। हालांकि, रैंकिंग और अवॉर्ड के बारे में 11 जनवरी को ही पता चल सकेगा। इस दिन दिल्ली में कार्यक्रम होगा।
You must be logged in to post a comment Login