खेल/कूद

IPL क्वालिफायर-1 की टीमों का एनालिसिस,KKR ने 62% , SRH ने 46% प्लेऑफ मैच जीते; हैदराबाद की ताकत बैटिंग, कोलकाता के ऑलराउंडर्स मजबूत

Published

on

IPL में 58 दिन और 70 मैच के बाद प्लेऑफ की 4 टीमें तय हो गई हैं। आज क्वालिफायर-1 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मैच शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद में खेला जाएगा। अहमदाबाद में कोलकाता ने तो 67% मैच जीते हैं, लेकिन हैदराबाद को पहली जीत का इंतजार है।

KKR ने 8वीं और SRH ने 7वीं बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। प्लेऑफ में भी कोलकाता ने 62% मैच जीते हैं, जबकि हैदराबाद को 46% मैचों में ही सफलता मिली। दोनों टीमें क्वालिफायर-1 में पहली बार भिड़ेंगी। क्वालिफायर-1 का फायदा यह है कि टीम यहां अगर हार भी गई तो उसे क्वालिफायर-2 जीतकर फाइनल खेलने का मौका मिल सकता है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2024 में 9 मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई। टीम को महज 3 हार मिलीं, जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे। 20 पॉइंट्स के साथ KKR पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रही, इसीलिए उन्हें क्वालिफायर-1 खेलने का मौका मिला।

टर्निंग पॉइंट- पहले बॉलिंग वीक थी, 7वें मैच के बाद मजबूत हुई
17वें सीजन में 21 अप्रैल तक कोलकाता ने 7 मैच खेले और 5 जीते। ज्यादातर मैच टीम ने बैटिंग के दम पर जीते और बॉलिंग कारगर नहीं। राजस्थान ने होमग्राउंड पर ही KKR के खिलाफ 224 रन का टारगेट चेज किया और बेंगलुरु ने 222 के जवाब में 221 रन बना दिए। पंजाब ने KKR के खिलाफ 262 रन का टारगेट 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया।

Advertisement

पंजाब के मैच के बाद कोलकाता ने अपनी बॉलिंग को मजबूत किया। हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और वैभव अरोड़ा को एक साथ प्लेइंग-11 में शामिल किया। यहां से KKR के खिलाफ लगातार 4 मैच में कोई भी टीम 155 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सकी। टीम ने 2 बार मुंबई इंडियंस की अटैकिंग बैटिंग को 150 रन के अंदर रोका। बॉलिंग मजबूत करने से ही KKR लीग स्टेज की बेस्ट टीम बनी।

  • स्ट्रेंथ: नरेन की विस्फोटक ओपनिंग से मिडिल ऑर्डर को भी अटैकिंग बैटिंग का मौका मिलता है। टीम सीजन में 6 बार 200 प्लस के स्कोर बना चुकी है। 5 गेंदबाजों ने 12 से ज्यादा विकेट निकाले हैं।
  • वीकनेस: सेकेंड हाफ में बॉलिंग मजबूत होने से बैटिंग कमजोर हुई है। 435 रन बना चुके फिल सॉल्ट इंग्लैंड लौट चुके हैं। ऐसे में ओपनिंग कॉम्बिनेशन बदलना पड़ेगा।

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version