Connect with us

topnews

CSK vs KKR,’यह इंसान दुनिया का सबसे…’ MS Dhoni की दीवानगी देख हैरान रह गए Andre Russell,सोशल मीडिया पर तारीफ में लिखी बड़ी बात

Published

on

CSK vs KKR,'यह इंसान दुनिया का सबसे...' MS Dhoni की दीवानगी देख हैरान रह गए Andre Russell,सोशल मीडिया पर तारीफ में लिखी बड़ी बात March 18, 2025

आईपीएल 2024 के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से पटखनी दी। चेन्नई के गेंदबाजों के आगे केकेआर के बल्लेबाजों ने बेहद आसानी से घुटने टेक दिए और टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 137 रन ही बना सकी। सीएसके की ओर से बैटिंग में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 67 रन की दमदार पारी खेली।

आईपीएल 2024 में एमएस धोनी (MS Dhoni) के लंबे-लंबे सिक्स की जरूरत नहीं पड़ रही है। माही की मैदान पर एंट्री ही इस सीजन फैन्स के लिए किसी त्योहार से कम नजर नहीं आ रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी यही नजारा देखने को मिला। चेपॉक के मैदान पर बल्ला थामकर धोनी के उतरते ही जबरदस्त शोर मच गया। फैन्स के बीच माही की ऐसी दीवानगी देख केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) भी हैरान रह गए।

दरअसल, एमएस धोनी केकेआर के खिलाफ जब मैदान पर उतरे, तो चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 3 रन की दरकार थी। धोनी जैसे ही ड्रेसिंग रूम से निकले चेपॉक के मैदान पर जबरदस्त शोर मच गया। मैदान पर धोनी-धोनी के नारे लगाने शुरू हो गए। फैन्स की आवाज इतनी तेज थी कि बाउंड्री लाइन पर खड़े आंद्रे रसेल को अपने दोनों कानों पर हाथ रखने पड़ गए।

एमएस धोनी की ऐसी दीवानगी देख केकेआर का स्टार खिलाड़ी पूरी तरह से अचंभित रह गया। रसेल ने अपना इंस्टाग्राम पर माही की तारीफ में बड़ी बात तक कह डाली। रसेल ने धोनी के साथ अपनी पिक्चर शेयर करते हुए लिखा, “मुझे लगता है कि यह इंसान दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार पाने वाला क्रिकेटर हैं।”

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply