Uncategorized
4 सांसदों पर एक मिनिस्टर… नीतीश कुमार चाहते हैं 3 मंत्री पद
लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद अब एनडीए सरकार के गठन की तैयारियां चल रही हैं. बीजेपी को पूर्ण बहुमत ना मिलने के कारण मोदी सरकार 3.0 के गठन से पहले एनडीए के अलग-अलग सहयोगियों की मांगों को लेकर खबरें सामने आ रही हैं.सूत्रों के हवाले से यह बात सामने आ रही है कि नीतीश कुमार ने मंत्री पद को लेकर एक फॉर्मूला सामने रखा है. नीतीश के फॉर्मूले के मुताबिक उन्हें 4 सांसदों पर एक मंत्री पद दिया जाना चाहिए. इस हिसाब से उनके 12 सांसद हैं, इसलिए उन्हें कैबिनेट में 3 मंत्री पद मिलने चाहिए.
राष्ट्रपति भवन जा सकते हैं नीतीश
जेडीयू से जुड़े सूत्रों के मुताबिक,’बिहार के सीएम नीतीश कुमार मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण तक दिल्ली में ही रुक सकते हैं. वह एनडीए नेताओं के साथ दावा पेश करने राष्ट्रपति भवन भी जा सकते हैं. इस बीच नीतीश आज जेडीयू के नवनिर्वाचित सांसदों के साथ बैठक भी करने वाले हैं. जेडीयू को इस बात से कोई ऐतराज नहीं है कि बीजेपी के पास स्पीकर का पद रहेगा.’
टीडीपी-जेडीयू को मिली हैं 28 सीटें
बता दें कि लोकसभा चुनावों के नतीजों में एनडीए तो बहुमत (272) से ज्यादा (293) सीटें हासिल करने में कामयाब रहा है, लेकिन बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई है. इसलिए अब सीटों के हिसाब से सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद बीजेपी को सहयोगी दलों पर निर्भर रहना पड़ रहा है. बीजेपी के बाद एनडीए में चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी 16 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं नीतीश कुमार की जेडीयू ने 12 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की है.
ये मंत्रालय मांग सकती है TDP
1. लोकसभा स्पीकर का पद
2. सड़क-परिवहन
3. ग्रामीण विकास
4. स्वास्थ्य
5. आवास एवं शहरी मामले
6. कृषि
7. जल शक्ति
8. सूचना एवं प्रसारण
9. शिक्षा
10. वित्त (MoS)
You must be logged in to post a comment Login