मध्य प्रदेश

सीएम ने गाया एक हजारों में मेरी बहना है,घर जाकर लाडली बहना के स्वीकृति पत्र बांटे, गलियों में किया स्वागत..

Published

on

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार शाम राज नगर पहुंचे और बहनों को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र प्रदान किए। उन्होंने महिलाओं के परिजनों से चर्चा की। मुख्यमंत्री यहां ने शशि और पिंकी यादव को लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इस दौरान बहनों ने भी उनके स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी। रहवासी चित्रा जोजारे ने कहा कि उसने कभी सोचा भी नहीं था कि प्रदेश के मुखिया इस तरह घर आकर उन्हें यह सौगात देंगे। सीएम ने कहा एक हजार रुपए महीने की राशि 10 जून से मिलना शुरू हो जायेगी। 10 जून को आपके खाते में एक हजार रुपए जमा हो जाएंगे।

इंदौर के राजनगर मोहल्ले की ममता पगारे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर आने पर गाना गाते हुए गुजारिश की कि भैया मेरी छोटी बहन को ना भुलाना। गाना गाते हुए भाव विभोर ममता की आंखों में आंसू उमड़ पड़े। मुख्यमंत्री ने कहां की बहन आंसू मत बहाना। ऐसे आत्मीय दृश्य बहुत कम ही देखने को मिलते हैं। मुख्यमंत्री ने भी गाना गाते हुए कहा- एक हजारों में मेरी बहना है।

जब मुख्यमंत्री ने कहा बहन तेरा भाई अभी ज़िंदा है

कालानी नगर के पास राजनगर में मुख्यमंत्री पहुँचे तो यहाँ एक अलग नज़ारा था। लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र प्रदान करने मुख्यमंत्री यहाँ पहुँचे तो बहनों और बेटियों ने अपने घरों को सजाया। गलियों में रंगोलियां बनायी और हर घर में एक उत्सवी माहौल बन गया।

यहां रहने वाली ममता पगारे के घर मुख्यमंत्री जब पहुंचे तो उन्होने रक्षाबंधन का वह गाना भी गाया जिसमें भाई से अपनी बहन को ना भुलाने की अर्ज़ करती है। मुख्यमंत्री ने भी बड़े भाई का फ़र्ज़ निभाते हुए बहन ममता को समझाया की बहन चिंता मत करो तुम्हारा भाई अभी ज़िंदा है। मुख्यमंत्री ने गिटार की धुन पर एक हज़ारों में मेरी बहना है गीत गाकर ममता को दिलासा भी दिलाया। कहा ऐसे आत्मीय और भावुक दृश्य कम ही देखने को मिलते हैं।

Advertisement

महिलाएं बोलीं हमें भटकना नहीं पड़ा

उन्होंने कहा कि स्वीकृति पत्र के लिये हमें भटकना नहीं पड़ा। इस अवसर पर लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी चंदा कसेरा, कुसुमलता, पिंकी यादव, शशि यादव, मीना सोनी, चित्रा ज्‍योजारे, ममता पगारे, अनीता पगारे, दीपाली बैस, मीनू डाबी, माया पाटिल, अंतिम बाला, उषा प्रजापत सहित अन्‍य बहनों को स्‍वीकृति पत्र सौंपे। इस मौके पर विधायक मालिनी गौड़, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्‍ता, गौरव रणदीवे, गोलू शुक्‍ला, स्‍थानीय पार्षद सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित थे।

नेपाल पीएम पहुंचे इंदौर, एयरपोर्ट पर भगौरिया-गणगौर की प्रस्तुति

नेपाल के माननीय प्रधानमंत्री के इंदौर आगमन की तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। कुछ ही देर पहले नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां उनकी अगवानी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने की।

मध्य प्रदेश के सांस्कृतिक परिदृश्य का प्रदर्शन उनके आगमन के अवसर पर किया गया। निमाड़ का गणगौर और साथ में भगोरिया के उल्लासपूर्ण नृत्य के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया। इंदौर के युवाओं का श्री स्वर ध्वज पथक का 50 सदस्यीय दल ढोल तासों और केसरिया ध्वज के साथ उद्घोष करते हुए माननीय प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

Advertisement

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version