मनोरंजन

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ पर बीते दिनों खूब बवाल हुआ..

Published

on

शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के लिए तैयार है। टीजर सामने आने के बाद से ही पठान पर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच शाहरुख खान ने रिलीज से पहले पत्नी गौरी खान, बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना के साथ यशराज फिल्म के ऑफिस में फिल्म देखने पहुंचे। सोमवार को किंग खान स्क्रीनिंग के दौरान फैमिली के साथ ऑफिस के बाहर स्पॉट हुए।

कई भाजपा नेताओं ने फिल्म पर आपत्ति जताई और इसे बैन करने की मांग की।
‘पठान’ से पहले भी भाजपा के नेता कई फिल्मों पर विवाद खड़ा कर चुके हैं।
अब बुधवार को खुद प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें ऐसे मामलों में बेवजह के बयान न देने की सलाह दी है।
विकास का एजेंडा पीछे रह जाता है- मोदी
दिल्ली में हुई भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मोदी ने भाजपा नेताओं को फिल्मों पर बेवजह बयान न देने के लिए कहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग कुछ फिल्मों पर बयान देते हैं जो दिनभर टीवी पर चलते हैं। ऐसे अप्रासंगिक मुद्दे पर बेवजह बयान देने से पार्टी का विकास का एजेंडा पीछे रह जाता है। इस तरह के बयान देने से सभी नेताओं को बचना चाहिए।
नरोत्तम मिश्रा के बयान के बाद बढ़ा था बवाल
पिछले महीने मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ पर बयान सुर्खियों में रहा था।
उन्होंने गाने में दीपिका पादुकोण की बिकीनी के भगवा रंग के होने पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि यह हिंदुओं की भावनाओं को आहत करता है।
उनके बयान के बाद गाने पर खूब बवाल हुआ और विवाद ने धार्मिक रंग ले लिया था।
इसके बाद कई धार्मिक संगठनों ने भी फिल्म का विरोध किया और तोड़फोड़ भी की।

नरोत्तम ने पिछले साल आई अजय देवगन की फिल्म ‘थैंक गॉड’ पर भी आपत्ति जताई थी। ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर भी उन्होंने बयान दिया था और फिल्म बैन करने की धमकी दी थी जिसके बाद इस फिल्म पर भी खूब बवाल हुआ।
इन नेताओं के बयान ने भी बटोरी थीं सुर्खियां
बिहार में भाजपा नेता हरि भूषण ठाकुर ने कहा था कि भगवा सनातन संस्कृति का प्रतीक है। यह फिल्म निर्माताओं द्वारा सनातन संस्कृति को कमजोर करने का घिनौना प्रयास है। भगवा सूरज का रंग है, यह आग का रंग है, यह त्याग को दर्शाता है, इसे ‘बेशरम रंग’ कहना आपत्तिजनक है।
महाराष्ट्र में भाजपा नेता राम कदम ने कहा था कि निर्माताओं को विवाद पर अपना पक्ष रखना चाहिए। राज्य में हिंदुत्त्व का अपमान करने वाली कोई फिल्म नहीं चलेगी।
सेंसर बोर्ड ने दिए थे फिल्म में इन बदलावों के निर्देश
‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके बाद इसके 25 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर आने की चर्चा है।
चौतरफा विवाद के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई बदलाव करने के निर्देश दिए थे।
बोर्ड ने फिल्म में दस से ज्यादा कट लगाए हैं। ‘बेशरम रंग’ गाने में दीपिका का मोनोकिनी में साइड शॉट हटाया गया है। उनके आपत्तिजनक स्टेप्स को भी हटाया गया है।
इसके अलावा कई शब्दों को बदलने के निर्देश दिए गए।

दरअसल, कुछ समय पहले मध्य प्रदेश के स्पीकर गिरीश गौतम ने एसआरके को चैलेंज किया था कि वो अपनी बेटी के साथ पहले पठान फिल्म देखें। जवाब में शाहरुख सिर्फ सुहाना के साथ ही बल्कि पूरी फैमिली के साथ फिल्म देखने पहुंचे। इस दौरान किंग खान क्रीम टी-शर्ट और ब्लू पैंट में दिखाई दिए। वहीं आर्यन भी अपने पापा की तरह व्हाइट टी-शर्ट में नजर आए। उनकी बेटी सुहाना ने इस दौरान ऑफ व्हाइट हुडी में दिखाई दीं।

पिछले साल दिसंबर में मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने पठान में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकनी का विरोध किया था। एनडीटीवी से बातचीत में मिनिस्टर ने कहा- ‘शाहरुख को अपनी बेटी के साथ यह फिल्म देखनी चाहिए। इतना ही उन्हें फोटो अपलोड करते दुनिया को बताना चाहिए कि वो इस फिल्म को अपनी बेटी के साथ देख रहे हैं।’

15 जनवरी को दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर पठान का ट्रेलर दिखाया गया। ये पल शाहरुख खान के फैंस के लिए बेहद खास था। चर्चित वीडियो में शाहरुख ने अपना सिग्नेचर भी पोज दिया। इस दौरान शाहरुख मैचिंग जैकेट के साथ-साथ ब्लैक कैजुअल्स में नजर आए।

Advertisement

हाल ही में ‘पठान’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें शाहरुख का दमदार अवतार देखने को मिला। फिल्म में वो एक सोल्जर बने हैं, जो आतंकी ग्रुप के हमले से देश को बचाएगा। जॉन अब्राहम विलेन के रोल में हैं, जो भारत पर अटैक करने की प्लानिंग करते हैं। इस लड़ाई में किंग खान को दीपिका पादुकोण का साथ मिलता है।

शाहरुख खान पठान के साथ करीब चार साल बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। शाहरुख इससे पहले 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे। बतौर लीड वो पठान से धमाकेदार कमबैक करने जा रहे हैं। फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ है। फिल्म के मीडिया राइट्स तकरीबन 100 करोड़ में बेचे गए हैं।

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version