मध्य प्रदेश

लाडली बहना योजना,धार डीबीटी में प्रदेश में टॉप पर, टारगेट का 78 प्रतिशत काम पूर्ण, प्रतिदिन की जा रही मॉनिटरिंग..

Published

on

प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में परफॉर्मेंस को लेकर आंकड़ेबाजी शुरू हो गई है। जहां बेहतर प्रदर्शन को लेकर प्रशासन युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। वहीं लक्ष्य निर्धारण को लेकर अलग-अलग आंकड़े से परफॉर्मेंस बेहतर बनाया जा रहा है। वर्तमान में धार जिले में बीते 15 दिनों में 78 प्रतिशत काम पूर्ण होने का दावा किया जा रहा है। इस दावे का आधार भोपाल से मिले 3 लाख 7 हजार आंकड़े के आधार पर बताया जा रहा है। इसके तुलनात्मक करीब 2 लाख 36 हजार फार्म ऑनलाइन कर दिए गए है। बीते 14 दिनों में यह सबसे बेहतर परफॉर्मेंस है।

जिले का टारगेट 3 लाख

भोपाल से धार जिले के लिए 3 लाख का जनपद निकायवार कुल आंकड़ा दिया गया था। इसके पश्चात अधिक से अधिक महिलाओं को लाभ देने के लिए जिला स्तर पर करीब 5 लाख का लक्ष्य तय किया गया था। भोपाल के आंकड़े के तुलनात्मक अव्वल प्रदर्शन हुआ है। वहीं जिले के लक्ष्य के तहत 47 प्रतिशत करीब फॉर्म ऑनलाइन हो चुके है। 30 अप्रैल फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि तय की गई है, जिसमें 21 दिन शेष है। जिसमें भोपाल का लक्ष्य आसानी से हासिल किया जाएगा। वहीं जिले का लक्ष्य भी हासिल होने की उम्मीदें की जा रही है।

सरदारपुर लाभ में टॉप पर

जनपद और निकाय में अलग-अलग संख्या का लक्ष्य निर्धारण किया गया है। सरदारपुर विधानसभा में जनपद और निकायों के माध्यम से सर्वाधिक 55 हजार के लगभग महिलाओं को लाभ की श्रेणी में शामिल करने का लक्ष्य है। यह जिले का सबसे बड़ा आंकड़ा है। दूसरे नंबर पर बदनावर विधानसभा क्षेत्र आता है। यहां करीब 45 हजार के लगभग महिलाओं को लाभ दिलवाना लक्ष्य बनाया गया है।

Advertisement

जिला महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी सुभाष जैन ने दैनिक भास्कर को चर्चा में बताया कि डीबीटी इनबेल्ड व आधार लिंकेज में धार प्रदेश में टॉप की स्थिति पर है। अभी तक 1 लाख 39 हजार का बैंक लिंकेज करवाया जा चुका है। दरअसल धार जिले में योजना की प्रगति पर प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव सहित प्रशासनिक अधिकारी पंचायतों में लगातार भ्रमण कर क्रियान्वयन व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version