मध्य प्रदेश
भोपाल में फुहार, ग्वालियर समेत 25 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट..
मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में अगले 2 से 3 दिन तक मानसून सिस्टम एक्टिव रहेगा। संभाग के जिलों में कहीं मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत प्रदेश के बाकी जिलों में धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। हल्की बारिश हो सकती है।
भोपाल में सुबह फुहार पड़ी। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को ग्वालियर, सागर समेत 25 जिलों में तेज बारिश का अनुमान है।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि अभी साइक्लोनिक सर्कुलेशन पश्चिम-उत्तर हिस्से में है। इसके वजह से 24 घंटे में कई जिलों में मध्यम से भारी और हल्की बारिश हुई। मंगलवार को यह सिस्टम उत्तर से आगे बढ़कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहुंच जाएगा। इससे ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में अगले दो-तीन दिन तक मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी।
पिछले 24 घंटे कैसा रहा मौसम
उमरिया में सबसे ज्यादा बारिश हुई
उमरिया 1.93 (बारिश बीच में) सिवनी 0.63 शिवपुरी 0.15 गुना 0.14 मलाजखंड 0.10 इंदौर 0.10 धार 0.09 दतिया 0.07 सतना 0.07 नौगांव 0.03 उज्जैन 0.02 सागर 0.01 बैतूल 0.01
MP के पश्चिमी हिस्से में 9% कम बारिश
मध्यप्रदेश में अब तक हुई सामान्य बारिश का आंकड़ा 6% कम है। पूर्वी प्रदेश में 3% जबकि पश्चिमी हिस्से में 9% कम बारिश हुई है।
इन जिलों में सबसे ज्यादा बारिश
- प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर में हुई है। यहां अब तक हुई बारिश का आंकड़ा 41 इंच से अधिक है।
- सिवनी में 37 इंच, मंडला-जबलपुर में 35, डिंडोरी में 34 से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
- इंदौर, अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, शहडोल, उमरिया, रायसेन और नर्मदापुरम में 28 इंच या इससे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
- दमोह, कटनी, निवाड़ी, बैतूल, भिंड, हरदा, रतलाम, सीहोर और विदिशा में आंकड़ा 24 इंच से अधिक है।
इन जिलों में कम बारिश
- खरगोन, मंदसौर, बड़वानी, ग्वालियर में सबसे कम कम बारिश हुई है। यहां आंकड़ा 20 इंच से कम है।
(1 जून से 21 अगस्त तक की बारिश)
कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे
- तेज बारिश: ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, दतिया, मुरैना, श्योपुरकलां, सतना, अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सीहोर, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर।
- हल्की बारिश: भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास, सिंगरौली, सीधी, रीवा, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा।
5 बड़े शहरों में मौसम का हाल
- भोपाल: यहां हल्की बारिश हो सकती है। कोलार, बैरागढ़ और बैरसिया में मौसम बदला रहेगा।
- इंदौर: धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।
- ग्वालियर: भारी बारिश का अलर्ट है। संभाग में भी तेज बारिश हो सकती है।
- जबलपुर: मौसम बदला रहेगा। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होगी।
- उज्जैन: यहां बूंदाबांदी होने का अनुमान है। जिले में भी मौसम बदला रहेगा।
Pingback: मोदी ब्रिक्स समिट के लिए साउथ अफ्रीका रवाना,जिनपिंग के साथ बैठक पर सस्पेंस.. - RajyaStar NEWSमोदी