खेल/कूद

भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच 15 अक्टूबर को हो सकता है..

Published

on

वन डे वर्ल्ड कप के दौरान भारत और पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को हो सकता है। ICC ने वर्ल्ड कप का ऑफिशियल शेड्यूल अभी जारी नहीं किया है। इस वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत को मिली है। टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेला जाएगा।

क्रिकेट वेबसाइट क्रिक बज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान मुकाबला 15 अक्टूबर को हो सकता है। इसके वेन्यू पर दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच सहमति नहीं बनी है। BCCI और ICC की इच्छा है कि यह मैच अहमदाबाद में हो, लेकिन PCB इसके लिए राजी नहीं है।

पहला मुकाबला इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच, इंडिया का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से

रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है। इंग्लैंड पिछले वर्ल्ड कप की विनर थी और न्यूजीलैंड उप-विजेता थी।

भारत अपना पहला मुकाबला चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल सकता है। अभी इसकी तारीख नहीं आई है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच 15 अक्टूबर यानी रविवार को हो सकता है। इस दिन पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम का जन्मदिन भी है। खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।

Advertisement

वर्ल्ड कप के लिए भारत में 12 स्टेडियम शॉर्ट लिस्ट किए गए
बता दें कि वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू हो सकता है और इसके लिए 12 वेन्यू शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं। इनमें चेन्नई और कोलकाता भी शामिल हैं। बाकी 10 वेन्यू अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई, राजकोट, बेंगलुरु, दिल्ली, इंदौर, गुवाहाटी, हैदराबाद और धर्मशाला हैं।

एशिया कप UAE में शिफ्ट करने को तैयार पाकिस्तान:ACC नहीं माना तो टूर्नामेंट से हट सकती PAK टीम

पाकिस्तान ने एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) को एशिया कप के लिए नया प्रपोजल भेजा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चीफ नजम सेठी ने कहा कि अगर ACC मेंबर्स भारत के मैच दूसरे देशों में कराने पर राजी नहीं हैं तो हम अपनी मेजबानी में UAE में टूर्नामेंट करा सकते हैं। यानी पाकिस्तान एशिया कप से बाहर हो सकता है। 

साउथ अफ्रीका क्वालीफाई करने वाली आठवीं टीम बनी
भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड 2023 के लिए साउथ अफ्रीका क्वालीफाई करने वाली आठवीं टीम बन गई है। चार साल तक चले ICC सुपर लीग (जुलाई 2020- मई 2023) के पॉइंट टेबल में आठवें स्थान पर रहकर अफ्रीकी टीम ने वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालिफाई कर लिया है।

सुपर लीग में 13 टीमों के बीच मुकाबला चला, 8 क्वालीफाई हुईं
2020 से मई 2023 के बीच सुपर लीग में 13 देशों भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, अफगानिस्तान, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज ने मैच खेले। इनमें से वर्ल्ड कप के लिए 8 टीमें क्वालीफाई हुई हैं।

Advertisement

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version