छत्तिश्गढ़

बेकाबू बस ने 3 लोगों को कुचला,बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर मौत..

Published

on

दुर्ग में बीती रात तेज रफ्तार बस ने ननकट्ठी गांव के पास बाइक को अपनी चपेट में लिया। जिससे बाइक में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने वहां चक्का जाम कर दिया और बस में जमकर तोड़फोड़ की। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल को शांत कराया। पूरी घटना नंदिनी थाना क्षेत्र की है।

नंदिनी थाना प्रभारी राजेश मिश्रा के मुताबिक बुधवार रात 7-8 बजे ननकट्ठी और कोडिया के बीच सड़क हादसा हुआ है। बस सीजी 07 A-1373 धमधा से दुर्ग की और जा रही थी। इधर सामने से आ रही बाइक में सवार होकर तीन लोग मेडेसरा जा रहे थे। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि, ननकट्ठी गांव के आगे पहुंची तो ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया। जिसके चलते सामने से आ रही बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक में सवार मेडेसरा गांव निवासी पुखराज वर्मा पिता जेठू वर्मा (42 वर्ष), देवानंद यादव पिता अशोक यादव (37 वर्ष) और सूर्यकांत साहू उर्फ बल्लू पिता बिसाहू साहू (50 वर्ष) की मौत हो गई।

ग्रामीणों ने की बस में तोड़फोड़
जैसे ही सड़क दुर्घटना की सूचना ग्रामीणों को हुई वहां भीड़ लग गई। तीन लोगों की मौत से ग्रामीण इतने आक्रोशित थे कि उन्होंने बस में जमकर तोड़फोड़ की। लोगों के हंगामे के चलते घटना स्थल पर एक घंटे से अधिक समय तक चक्का जाम जैसी स्थिति रही। बाद में नंदिनी टीआई पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया। इसके बाद पंचनामा कार्रवाई करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। वहीं बस चालक मौके से फरार हो गया है।

सब इंपेक्टर के बड़े भाई की दुर्घटना में मौत
दुर्घटना में मरने वाले तीन लोगों में पुखराज वर्मा किसान है। उसके पिता जेठू राम जिला सहकारी बैंक के रिटायर्ड कर्मचारी हैं, तो वहीं छोटा भाई कमल वर्मा कवर्धा में सब इंस्पेक्टर है। वहीं देवानंद यादव गांव में वेल्डिंग की दुकान चलाता है। उसके पिता नंदिनी-खुदनी में चौकीदारी का काम करते हैं। सूर्यकांत भी किसान था।

एक जगह पर सालभर में 7 हादसे
ग्राम-ननकट्ठी के पास जहां यह सड़क दुर्घटना हुई है, वह जगह दुर्घटना पॉइंट बन चुका है। यहां एक साल के भीतर 7 से अधिक हादसे हो चुके हैं। जनपद सदस्य धमधा एवं मंडल अध्यक्ष अहिवारा के लीमन साहू ने बताया कि मेन रोड पर ग्राम-ननकट्ठी में शराब भट्ठी खुली है। इसके चलते यहां आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं।

Advertisement

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में यात्री बस से हुए भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी। तीनों अभनपुर से वापस लौट रहे थे। तभी सामने से आई यात्री बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हुए थे। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई थी।

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version