मध्य प्रदेश

बीजेपी नेताओं के पार्टी छोड़ने पर रामपाल सिंह बोले..

Published

on

बीजेपी नेताओं के लगातार पार्टी छोड़कर जाने के मामले पर पूर्व मंत्री और रायसेन जिले की सिलवानी सीट से बीजेपी विधायक रामपाल सिंह ने नया खुलासा किया है। बालाघाट के पूर्व सांसद बोध सिंह भगत के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर रामपाल सिंह ने कहा- कुछ लोगों को हम रणनीति के तहत भेज रहे हैं।

27 विधायकों के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस सदमें में है

रामपाल सिंह ने भोपाल में अपने आवास पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा- कांग्रेस पूरी तरह घबराई हुई है। जब से कांग्रेस के विधायक 27 हमारी पार्टी में आए हैं। तब से कांग्रेस सदमें में है। उस सदमे को मिटाने के लिए, मन को बहलाने के लिए किसी को भी पकड़ कर ले आते हैं कि आप खडे़ हो जाईए। फोटो खिंचवा देते हैं।

लेकिन ये लोग लौट कर तो हमारे पास ही आएंगे। क्योंकि, सरकार हमारी ही आ रही है। हमारी टीम से कुछ लोगों को हम जानबूझकर भेज रहे हैं। ये हमारी योजना में हैं। उनको तसल्ली में इसी में है। हमने कहा है कि दो चार लोग घूमकर आ जाओ।

क्षणिक गुस्से में जा रहे नेता, लेकिन लौटकर बीजेपी में ही आएंगे

रामपाल सिंह ने कहा- आजादी के बाद किसी सरकार के इतने विधायक टूटकर आए हों ये पूरे विश्व में रिकॉर्ड बना है। सत्तापक्ष के विधायक और मंत्री सरकार को छोड़कर आए हों। कांग्रेस उस सदमे को दबाने की कोशिश कर रही है।

Advertisement

लोगों को पकड़ लाते हैं मना लेते हैं। अगर किसी को टिकट नहीं मिला तो लोग गुस्से में होते हैं। क्षणिक गुस्सा आता है। और फिर दो चार दिन में शांत हो जाते हैं। सबको मालूम है कि सरकार बीजेपी की आ रही है। कुछ लोग जा रहे हैं कुछ लोगों को हम भेज भी रहे हैं।

बोध सिंह का जवाब-उन्होंने मुझे पहचाना नहीं

रामपाल सिंह के बयान पर पूर्व सांसद बोध सिंह भगत ने कहा- रघुकुल रीति सदा चली आई, प्राण जाई पर वचन ना जाई। रामपाल सिंह ने हमको पहचाना नहीं। यह उनकी निगाह में होगा। लेकिन मेरा इतिहास है जो एक बार कह दिया वो रामबाण है।

बोध सिंह ने कहा- भाजपा की कोई सोच नहीं है। कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। परिवारवाद का आरोप कांग्रेस पर लगाते हैं और और खुद ही परिवारवाद के चक्रव्यूह में फंसे हुए हैं। मैं उस पार्टी को तज दिया था। बेरोजगारी, मंहगाई बढ़ रही है किसान परेशान हैं। चारों तरफ युवाओं को कोई रोजगार नहीं मिल रहा। चार साल तक कुछ याद नहीं आया अब चुनाव आ गया तो ये घोषणाएं कर रहे हैं।

एक साल में इन नेताओं ने जॉइन की कांग्रेस

Advertisement
  • पूर्व सांसद माखन सिंह सोलंकी (बड़वानी)
  • सेवड़ा के पूर्व विधायक राधेलाल बघेल
  • पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी(पूर्व मंत्री)
  • मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर की आष्टा विधानसभा के जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान
  • पूर्व विधायक राव देशराज सिंह के बेटे यादवेंद्र सिंह यादव (अशोक नगर)
  • पूर्व सांसद कंकर मुंजारे की पत्नी पूर्व विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष अनुभा मुंजारे और उनके बेटे ने भी कांग्रेस ज्वाइन की.
  • पूर्व मंत्री सतना के बड़े अल्पसंख्यक नेता सईद अहमद
  • नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के भाई हेमंत लारिया
  • हरदा में मंत्री कमल पटेल के सहयोगी रहे दीपक सारण
  • मध्य प्रदेश दुग्ध संघ और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एम्बेसडर रही प्रसिद्ध पर्वतारोही मेघा परमार
  • नीतू परमार नगर पालिका अध्यक्ष मुल्ताई बैतूल
  • पंकज लोधा, धार
  • समंदर पटेल, नीमच
  • अजुम रहबर, इंदौर
  • पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव की पौत्रवधु रोशनी यादव (निवाड़ी)
  • बैजनाथ सिंह यादव, शिवपुरी
  • कटनी की विजयराघौगढ़ के पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह
  • मलखान सिंह, भिंड
  • राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त बीजेपी नेता अवधेश नायक, दतिया
  • शुभांगना राने, धार
  • नीरज शर्मा, सुरखी सागर
  • जितेन्द्र जैन गोटू,
  • राजकुमार धनौरा सुरखी
  • राजू दांगी, दतिया
  • देवराज बागरी, सतना
  • वंदना बाग़री, सतना
  • शंकर महतो, बहोरीबंद (कटनी)
  • कोलारस के वर्तमान बीजेपी विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी
  • बालाघाट के पूर्व सांसद बोध सिंह भगत

बजरंग सेना के यह कार्यकर्ता भी हुए शामिल

रघुनंदन शर्मा, रामशंकर मिश्रा, अरुण पाठक, उर्मिला मराठा, अम्बरीश राय, राजेन्द्र सिंह मुरावर

Trending

Exit mobile version