छत्तिश्गढ़

बिलासपुर में अरपा किनारे आस्था का सैलाब, उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पूरा हुआ पर्व

Published

on

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में छठ महापर्व पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। दिवाली के बाद इस आयोजन में दूसरी दिवाली की झलक नजर आई। इस दौरान श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। करीब 50 हजार से ज्यादा लोग छठ घाट पर पहुंचे। जिनके बीच व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर मंगलकामना कीं। ऐसा माना जाता है कि आज के दिन भगवान सूर्य को अर्घ्य देने से सभी मनोकामना पूरी होती है। दैनिक भास्कर ने इस आकर्षक नजारे का ड्रोन VIDEO तैयार किया है।

सोमवार की सुबह 3.30 बजे से ही गाजे-बाजे के साथ लोग दौरा,गन्ना लेकर छठ घाट पहुंचे। यहां पहले लोगों ने घाट पर स्थित दौरा का पूजा किया। फिर व्रत करने वाले लोग एक-एक कर घाट के अंदर पानी में गए और कमर तक पानी के बीच उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान जिन महिलाओं की मन्नत पूरा हो चुकी है, वह अपने घर से जमीन पर लोटते हुए छठ घाट पहुंची। मान्यता है कि नई सुहागिनें भी पुत्र रत्न की प्राप्ति के लिए छठ का व्रत रखती हैं। छठ पूजा करने लोग खाली पैर छठ घाट पहुंचे थे।

कमर भर पानी में घंटों किया इंतजार और फिर की सुख, समृद्धि की मंगलकामना
छठ घाट में व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया और परिवार की सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। व्रतियों ने उदयनमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पानी पीकर उपवास खोला। भक्ति और लोक आस्था का सूर्योपासना पर्व पर श्रद्धालु सूर्य के उदय होने का बेसब्री से इंतजार करते हुए कमर भर पानी में घंटों तक खड़े रहे। उगते सूरज को अर्घ्य देने व पूजन विधि देखने लोग छठ घाटों में तड़के से ही पहुंचने लगे थे। सूर्य के दर्शन देते ही व्रतियों ने उन्हें जल और दूध से अर्घ्य दिया, विधि विधान से उनकी पूजा-अर्चना कर छठ मइया व सूर्य देव से परिवार की सुख समृद्वि व शांति की कामना की। सुबह छठ घाटों में व्रतियों व उनके परिवार के सदस्यों को छठ पर्व की बधाई देने के लिए छठ घाट में कई समाज सेवी व राजनीतिक पार्टी से जुड़े नेता व पदाधिकारी भी पहुंचे और बधाई दी।

घाट के हर कोने में नजर आई श्रद्धालुओं की भीड़
इस दौरान तोरवा स्थित छठ घाट के हर कोने में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही थी। जहां उत्साह के साथ महापर्व मनाया गया। इसके साथ ही शहर के सिरगि‌ट्‌टी में भी तालाब में बने छठ घाट में व्रतियों की भीड़ उगते सूर्य को अर्घ्य देने पहुंची। छठ घाट में व्रती सूप पर फल, ठेकुआ व पूजन की अन्य सामग्री सजाकर पहुंचे, जिन्हें छठी मइया को अर्पित किया गया।

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version