पंजाब

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, 4 जवानों की मौत

Published

on

पंजाब के बठिंडा स्थित आर्मी एरिया में फायरिंग की खबर आ रही है. कैंटोनमेंट एरिया को सील कर दिया गया है.

छावनी में घटना के बाद किसी को अंदर जाने की इजाज़त नहीं दी जा रही. सेना ने फायरिंग की पुष्टि करते हुए बताया है कि घटना में 4 फौजियों की मौत हो गई है.सेना के दक्षिणी पश्चिमी कमांड ने एक बयान जारी कर बताया है बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर आज तड़के करीब 4.35 बजे फायरिंग की घटना में चार लोगों के हताहत होने की खबर है. स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया. सेना ने पूरे इलाके को सील किया हुआ है. सर्च ऑपरेशन जारी है.

आतंकी घटना नहीं- सेनासेना ने पंजाब पुलिस के एक बड़े अधिकारी को बताया है कि यह आतंकी घटना नहीं है. फायरिंग 80 मीडियम रेजीमेंट आर्टिलरी ऑफिसर्स मेस में हुई. कुछ दिन पहले यूनिट के गार्ड रूम से एक असाल्ट राइफल गायब हो गई थी. लगता है उसी से ये फायरिंग की गई हैं. राइफल और चलाने वाले की तलाश जारी है.

बठिंडा देश का अहम और महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठान है. बठिंडा में 10 कॉर्प्स का मुख्यालय है. यह जयपुर स्थित दक्षिण पश्चिमी कमांड के अधिकार क्षेत्र में आता है. स्टेशन में बड़ी संख्या में ऑपरेशनल आर्मी यूनिट मौजूद हैं.

watch video: https://youtube.com/shorts/7XOie6_ROXU?feature=share

Advertisement

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version