छत्तिश्गढ़

पेट्रोल पंप के सामने 3 दुकानों में लगी आग,धू-धूकर जल गया सारा सामान…

Published

on

बालोद शहर के दल्ली चौक के पास मंगलवार देर रात भाटिया पेट्रोल पंप के सामने 3 दुकानों में आग लग गई। पेट्रोल पंप के ठीक सामने आग लगने के कारण वहां के कर्मचारियों में दहशत फैल गई। वहीं देर रात को अपने-अपने घर में सो रहे लोगों को धुएं की गंध महसूस हुई, तो वे बाहर निकले। बाहर निकलकर लोगों ने देखा कि उनके सामने 3 दुकानें धू-धूकर जल रही थीं।

पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को आग लगने की सूचना दी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोग चाहकर भी उसे नहीं बुझा पा रहे थे। कुछ लोगों ने दुकानदारों को भी आग लगने की खबर दी। जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि भीषण आग तीनों दुकानों में लगी हुई है। इधर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सामान आग से खाक हो चुका था।

जिन दुकानों में आग लगी, उनमें से एक गाड़ी रिपेयरिंग की दुकान है और बाकी के 2 भोजनालय हैं। दुकानदारों का कहना है कि आग से उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग की चपेट में वहां खड़ी 2 बाइक भी आ गई, जिससे वो भी जल गई है। आग कैसे लगी, फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आग लगने की सही वजहों का पता चल सके।

बस राहत की बात ये रही कि आग पेट्रोल पंप तक नहीं फैली, नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था। इस साल अगस्त के महीने में भी बालोद के सदर बाजार स्थित एक जनरल स्टोर में भीषण आग लग गई थी, जिसमें लाखों का नुकसान हुआ था। इस दुकान में फैशन से जुड़ी चीजें और कुछ रोजमर्रा के सामान रखे हुए थे। जिस समय आग लगी थी, उस वक्त दुकान के मालिक चंद्रप्रकाश अग्रवाल शहर से बाहर गए हुए थे। दुकान का नाम गोविंद जनरल स्टोर था।

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version