मध्य प्रदेश
नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को कहा पलटनाथ,पूर्व CM ने दोहराया- हनीट्रैप CD मेरे पास नहीं..
BJP और कांग्रेस के आमने-सामने आने से मध्यप्रदेश की सियासत आज फिर गरमा गई। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को पलटनाथ कहकर संबोधित किया। दरअसल, कमलनाथ ने मंगलवार को अपने पुराने बयान से किनारा करते हुए कहा- हनीट्रैप की CD और पेन ड्राइव मेरे पास नहीं है। पुलिस अफसरों ने मुझे लैपटॉप में दिखाया था।
कमलनाथ के इसी बयान पर भोपाल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा- पलटनाथ देखा है। एक हफ्ते के अंदर दूसरा बयान है। पलटनाथ को पूरा प्रदेश जानता है। किसानों के दो लाख के कर्ज माफ करने के बयान से पलटे, नौजवानों से बेरोजगारी भत्ते देने को लेकर पलटे, पेट्रोल-डीजल का दाम कम करने वाले बयान पर पलटे, कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने वाले बयान से पलट गए। कौन सी नई बात है पलटनाथ जी।
गृहमंत्री के इस बयान पर कमलनाथ ने कहा- मैं कोई बयान से नहीं पलटा। मैंने पहले भी कहा था कि मुझे पुलिस के अधिकारियों ने CD दिखाई थी। तब मैंने कहा था कि इसकी जांच करो। CD मेरे पास नहीं हैं। मैं CD कोई जेब में रखकर थोड़े घूम रहा हूं। कमलनाथ ने टिकट के लिए चक्कर लगा रहे पार्टी नेताओं को भी बड़ी वॉर्निंग दी।
कमलनाथ PCC में पूर्व अधिकारी-कर्मचारियों के सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। नाराज BJP नेताओं को जोड़ने पर उन्होंने कहा- मुझसे तो शिवराज सिंह चौहान भी बात करते हैं। उन्होंने कांग्रेस के कार्यक्रमों से अजय सिंह की दूरी और कांग्रेस की ओर से सीएम फेस पर भी बात की।कमलनाथ से जब टिकट वितरण के फॉर्मूले को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने कहा- सबसे पहले यह देखा जाएगा कि प्रत्याशी स्थानीय हो। केवल चुनाव लड़ने के लिए लोग दूसरे क्षेत्र में जाते हैं, ऐसा न हो। राजनीति बहुत स्थानीय हो गई है और इस भावना से मैं सहमत हूं। कांग्रेस द्वारा सर्वे कराने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा- वर्तमान के विधायक मुझसे मिले। मैंने उनसे कहा कि आप लोग अपना सर्वे खुद कर लीजिए। मैं ये भी कहना चाहता हूं कि बहुत सारे लोग सर्वे के नाम पर घूम रहे हैं। पैसे इकट्ठे कर रहे हैं, ये शिकायत आई है। हम कोई सर्वे नहीं करा रहे। मैं सब लोगों से अपील करना चाहता हूं कि सावधान रहें। कोई सर्वे के नाम पर आए कि उन्हें पीसीसी ने, हाईकमान ने या कमलनाथ ने सर्वे के लिए भेजा है, ये सब गलत है।लंबे समय से हार रही सीटों पर छह महीने पहले टिकट देने के सवाल पर नाथ ने कहा- इसपर हम सबसे चर्चा कर रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जब में राहुल गांधी के साथ चलता था। जब पीछे जाता था, तो आम जनता से बहुत सारी जानकारी मिल जाती थी। मैं पूछता था कि कहां से हो, बताओ आपके यहां कौन ठीक रहेगा। जनता से सच्चाई पता चल जाती थी। सर्वे कराने पर बोले- सर्वे हमेशा होते हैं। एआईसीसी भी सर्वे कराता है, लेकिन सर्वे सिर्फ एक इशारा होता है। सर्वे में सारी बातें सामने नहीं आतीं। कांग्रेस के कार्यक्रमों से अजय सिंह की दूरी पर कमलनाथ ने कहा- राहुल सिंह से मेरी बात हुई थी। उन्होंने बताया था कि वे व्यस्त हैं। सतना में पिछड़ा वर्ग का सम्मेलन था। जरूरी नहीं कि हर कार्यक्रम में सब लोग पहुंचें। जिसकी इच्छा होती है, वो आए।
मैं शिवराज सिंह नहीं हूं, जो लक्ष्य की घोषणा करता हूं। आप शिवराज सिंह से पूछेंगे तो वे कहेंगे कि दो सौ पार। ये शिवराज सिंह की खूबी है। भावी मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर बोले- पहले हम चुनाव जीतें, CM कौन होगा? इन सब बातों के चक्कर में पड़ने की जरूरत नहीं है। पहले हमें चुनाव जीतना है, केवल जीतना नहीं, बल्कि अच्छे से जीतना है। मुझे भी 230 विधानसभाओं की जानकारी मिलती रहती है। जहां हम 5-6 बार से हार रहे हैं, वहां भी लोग कांग्रेस का मन बना रहे हैं। जनता हमसे कह रही है कि हमने BJP को बहुत देख लिया, अब आपको वोट देना चाहते हैं।
मैं किसी को प्रलोभन नहीं दे रहा कि तुम कांग्रेस में आओ, बहुत से लोग बात करते रहते हैं, मुझसे तो शिवराज सिंह भी बात करते रहते हैं। कई लोग बहुत दुखी हैं। मुझसे कहते हैं कि हम क्या करें? मैं उनसे कहता हूं कि अपनी पार्टी में पोजिशन सुधारिए। मैं क्या बता सकता हूं। अभी बहुत सारे लोग और दुखी होंगे। BJP के दुखी और नाराज नेताओं को शामिल करने पर बोले- जब तक कांग्रेसजन न चाहें, कोई नहीं आ सकेगा। ऊपर से कोई दरवाजा नहीं खुलेगा। दरवाजा नीचे से खुलेगा।
You must be logged in to post a comment Login