Connect with us

राजस्थान

जयपुर में पड़ोसी महिला ने बच्चियों पर डाला खौलता पानी…

Published

on

जयपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक पड़ोसी महिला ने घर के बाहर खेल रही दो बच्चियों पर गर्म पानी उड़ेल दिया। इस पर बच्चियों के हाथ, पैर और सिर बुरी तरह से झुलस गए और शरीर पर जगह-जगह फफोले निकल आए। बच्चियों को जयपुरिया अस्पताल ले जाया गया और यहां से SMS में रेफर किया गया। मामला मालवीय नगर थाना इलाके के झालाना एरिया का है।

मालवीय नगर थाना क्षेत्र के झलाना में दीपक और प्रदीप का मकान है। दीपक के सात साल की बच्ची वंशिका है और प्रदीप के 5 साल की बच्ची काव्या है। परिजनों ने बताया कि 6 नवंबर मंगलवार शाम करीब 7 बजे दोनों बहने काव्या और वंशिका घर के बाहर खेल रही थी। तभी कॉलोनी में ही रहने वाली वीणा (30) ने दोनों को अपने घर बुलाया। बच्चियों ने बताया कि यहां वीणा ने पहले दोनों की पिटाई की। इसके बाद खौलता हुआ गर्म पानी उनके ऊपर फेंक दिया। गर्म पानी डालते ही बच्चियों जाेर-जोर से चिल्लाने लगी और इसी हालात में घर पहुंची।

यहां जब घर वालों ने उनकी हालात देखी तो वे भी डर गए। दोनों का शरीर बुरी तरह से झुलस चुका था। इसके बाद परिजन जयपुरिया अस्पताल लेकर पहुंचे और यहां से SMS हॉस्पिटल में रेफर किया। परिजनों ने बताया कि बच्चियाें को उसी दिन हॉस्पिटल से छुट्‌टी दे दी गई थी लेकिन अभी भी उनका इलाज चल रहा है। इसके बाद परिजन 7 नवंबर को मालवीय नगर थाने पहुंचे और वीणा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

इस हादसे के बाद बच्चियों का शरीर बुरी तरह से झुलस गया। हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों पर फफोले निकल आए हैं। जबकि चेहरा भी बुरी तरह से झुलस चुका है और सूजन आ रखी है। इधर, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने महिला से पूछताछ की। मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर रामकृष्ण ने बताया कि वीणा से पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान वीणा के परिजनों ने बताया कि वह मानसिक बीमार चल रही है। उसका ससुराल भीलवाड़ा में है और पिछले 6 से 7 महीने से पीहर में ही रह रही है। वीणा के भी एक 8 साल की बच्ची है।

Advertisement

गर्म पानी से बच्चियों को जलाने के बाद से वे डरी हुई है। वंशिका सेकेंड और काव्या यूकेजी में पढ़ती है। जबकि इनके पिता दीपक साड़ी की दुकान पर काम करते है। जबकि प्रदीप की आमेर में चाय की थड़ी हैै। परिजनों ने बताया कि वीणा ने जानबूझकर खौलता पानी हमारी बेटियों पर डाल दिया था। इस घटना के बाद से वे घर के बाहर जाने से भी डर रही है।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply