जम्मू & कश्मीर

जम्मू के राजौरी में आतंकी मुठभेड़ में मेजर के शहीद होने की खबर, 3 जवान घायल

Published

on

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक मेजर के शहीद होने की खबर है। मुठभेड़ में 3 जवान भी घायल हुए हैं। हालांकि सेना की तरफ से इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में बुधवार को आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। यहां दो आतंकियों के छिपे होने की खबर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान 29 साल के कामरान अमीर खान के रूप में हुई है, जो मुंबई के सायन ईस्ट का रहने वाला है।

मुंबई पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम को एक फोन आया। कॉल करने वाले ने बताया कि दाऊद इब्राहिम के गिरोह के सदस्यों ने उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की हत्या की सुपारी दी थी।

पुलिस के मुताबिक, उन्होंने बताया कि बाद में पता चला कि आरोपी ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को उस समय फोन किया था जब वह जे जे अस्पताल में था और मरीजों की लंबी कतार के कारण डॉक्टरों द्वारा उसकी मेडिकल जांच में देरी हो रही थी। आरोपी को इससे पहले भी यूपी पुलिस मुख्यमंत्री के नाम से धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है।

असम पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) ने दो सिविल सर्वेंट्स को गिरफ्तार किया। SIT अधिकारी के मुताबिक, इन दोनों अधिकारियों का नाम 2014 के असम पब्लिक सर्विस कमीशन (APSC) कैश फॉर जॉब स्कैम में सामने आया है। असम पुलिस की स्पेशल टीम दोनों अधिकारियों से गुवाहाटी में पूछताछ कर रही है।

Advertisement

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने देश विरोधी और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में एक पुलिस कॉन्स्टेबल समेत 4 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। इनमें लैब इंचार्ज, मेडिसिन के एक असिस्टेंट प्रोफेसर और एक टीचर शामिल हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों के खिलाफ ये कार्रवाई संविधान की धारा 311 (2)(C) के तहत की गई है। पिछले 3 साल में, जम्मू-कश्मीर में देश-विरोधी और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए 50 से ज्यादा कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है।

लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को अगले महीने तलब किया है। कमेटी ने 7 दिसंबर को सबूत देने के लिए दानिश अली को भी बुलाया है। बिधूड़ी को बसपा सांसद के पैनल के सामने पेश होने के बाद उसी दिन मौजूद होने के लिए कहा गया है।

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version