छत्तिश्गढ़

जब CM से फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करने लगी छात्रा…

Published

on

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ विकासखंड के दौरे पर पहुंचे। सीएम भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में प्रदेश में धान खरीदी, प्रदूषण, छत्तीसगढ़ की विभिन्न योजनाओं और अपने पंजाब दौरे के बारे में बातचीत की। उन्होंने किसानों से पैरादान की अपील करते हुए उसका महत्व बताया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम सेमरा में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। नवागढ़ जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह और ग्राम पंचायत सेमरा की सरपंच गायत्री साहू ने शॉल, श्रीफल देकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि धान कटाई शुरू हो चुकी है। इस साल बारिश भी काफी अच्छी हुई थी, जिससे पैदावार भी बहुत हुई है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में 1 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है।

मुख्यमंत्री ने प्रदूषण की चर्चा करते हुए कहा कि पिछले दिनों वे पंजाब दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने पाया कि फसल कटाई के बाद पैरा जलाने से प्रदूषण काफी बढ़ जाता है। उन्होंने पैरा दान करने के फायदे गिनाते हुए लोगों से ऐसा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पैरा दान करने से न केवल प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी, बल्कि मवेशियों के लिए बारिश में चारे की भी व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि दिवाली के पहले राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना और भूमिहीन कृषि श्रमिक न्याय योजना की राशि दी गई है।

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सेमरा हाई स्कूल के पूर्व प्राचार्य लोकपाल सिंह की विद्यार्थियों ने शिकायत की, जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने तुरंत उन्हें निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। साथ ही स्कूल के क्लर्क का ट्रांसफर कहीं और करने के लिए कहा।

सीएम ने खोला विकास का पिटारा

Advertisement

1. ग्राम सेमरा साप्ताहिक बाजार में शेड और चबूतरा निर्माण करवाया जायेगा।

2. ग्राम धुरकोट में सहकारी बैंक की शाखा खोली जायेगी।

3. शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागढ़ का नाम लिंगेश्वर महाविद्यालय किया जायेगा।

4. नवागढ लिंगेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया जायेगा।

5. नवागढ़ में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोली जायेगी।

Advertisement

6. ग्राम कुटरा में हाईस्कूल में अतिरिक्त भवन व शौचालय निर्माण करवाया जायेगा।

7. ग्राम औरी में सीसी रोड बनवाई जायेगी।

8. ग्राम सलखन में मुक्तिधाम तक सीसी रोड बनवाई जायेगी।

9. शासकीय हाईस्कूल बुढ़ेना का नामकरण आयुर्वेद रत्न डॉ. गुलाब सिंह के नाम पर किया जायेगा।

10. ग्राम उदय भाठा के हाईस्कूल का उन्नयन हायर सेकेंडरी के रूप में किया जायेगा।

Advertisement

11. नवागढ़ में खेल मैदान की घोषणा।

जब CM से फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करने लगी छात्रा

वहीं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पामगढ़ की छात्रा तान्या केशरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फर्राटेदार अंग्रेजी में बात की। उसने बताया कि आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने से अब फीस की चिंता किए बगैर वो अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाई कर पा रही है। पहले निजी स्कूल में ज्यादा फीस लगती थी। तान्या ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके स्कूल में लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास रूम जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। शिक्षक भी बहुत सपोर्टिव हैं।

मुख्यमंत्री बघेल ने इस पर कहा कि आज गांवों में बच्चों को फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करते देख बहुत खुशी होती है। बच्चे अपनी संस्कृति और परंपरा से भी जुड़े रहें, इसलिए स्कूलों में हफ्ते में एक दिन छत्तीसगढ़ी और संस्कृत में भी पढ़ाई करवाई जायेगी।

ग्राम पंचायत अमोरा के रहने वाले किसान भरत पटेल ने कहा कि वे पहले मजदूरी करने जम्मू-कश्मीर जाया करते थे, लेकिन ऋण माफी और राजीव गांधी किसान न्याय योजना से उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है। उन्होंने कहा कि अब वे पिछले दो साल से बाहर मजदूरी करने नहीं जा रहे हैं, बल्कि यहीं रहकर खेती कर रहे हैं। किसान ने बताया कि उसका 10 हजार का कर्ज माफ हुआ है, 19 हजार का बोनस मिला है, गोधन न्याय योजना में गोबर बेचकर 20 हजार रुपए का लाभ मिला है।

Advertisement

किसान भरत पटेल ने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं से मिली राशि से वो घर की मरम्मत कराने के साथ ही बेटे को आईटीआई भी पढ़वा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को योजनाओं के लिए धन्यवाद दिया। इससे पहले सीएम ग्राम रांछाभांटा हेलीपैड पहुंचे थे, जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर बिलासपुर संभाग के कमिश्नर संजय अलंग, कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, एसपी विजय अग्रवाल भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के प्रतिभावान बच्चों को जिन्होंने पैरा आर्ट, खेल, कला एवं साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है, उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनका हौसला एवं मनोबल बढ़ाया। हाईस्कूल परीक्षा में 8 वां स्थान प्राप्त करने वाली दीपाली सूर्यवंशी ने पुरस्कार पाकर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि पुरस्कार मिलने से हमारा मनोबल बढ़ा है। सूर्यवंशी समाज की संतोषी सूर्यवंशी ने बीए और एमए में गोल्ड मेडल हासिल किया। उन्होंने कहा कि वे प्रोफेसर बनकर शिक्षा सेवा से जुड़ना चाहती हैं। मुख्यमंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं एवं शुभाशीष देते हुए उन्हें सम्मानित किया।

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version