देश
चंपई सोरेन 5 विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे, जेल में बीतेगी हेमंत सोरेन की रात
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं, चंपई सोरेन अब झारखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। बता दें कि कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रांची में प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को घंटों तक पूछताछ की थी।
Hemant Soren ED Live : वहीं, अब यह भी खबर आ रही है कि हेमंत सोरेन के इस्तीफा देते ही भाजपा अवसर की तलाश में लग गई है। इसके अलावा राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। झारखंड से जुड़े आज दिन भर के अपडेट के लिए बने रहें जागरण.कॉम के साथ।
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने समर्थन करने वाले विधायकों का वीडियो भी जारी किया है। इस बीच चंपई सोरेन अपने पांच विधायकों के साथ राजभवन पहुंच चुके हैं। उन्होंने 47 विधायकों के समर्थन का दावा किया है।
You must be logged in to post a comment Login