Uncategorized
क्या IPL में कम हो रही कप्तान की अहमियत,गंभीर-नेहरा डगआउट से ले रहे फैसले; एक्सपर्ट बोले- कप्तान का रोल 20% घटा
14 मई 1999 का दिन। भारत और साउथ अफ्रीका में वनडे वर्ल्ड कप मैच चल रहा था। अफ्रीकी कप्तान हैंसी क्रोन्ये फील्डिंग के दौरान कान में ईयर पीस लगाकर उतरे। टीम के कोच बॉब वूल्मर उन्हें ड्रेसिंग रूम से स्ट्रैटिजी बता रहे थे। ICC ने फिर ड्रेसिंग रूम से गेम ऑपरेट करने की एक्टिविटी पर रोक ही लगा दी।
अब फास्ट फॉरवर्ड करते हुए IPL 2024 में आते हैं। यहां कप्तान कान में ईयर पीस लगाकर तो नहीं खेल रहे, लेकिन डगआउट में बैठे कोच या मेंटर ही अपनी टीम के लिए फैसले ले रहे हैं। इससे सवाल उठता है कि क्या टी-20 क्रिकेट में कप्तानों की अहमियत कम हो रही है?
टीम के कप्तान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल हैं। गिल के लिए बतौर बल्लेबाज यह IPL ठीक-ठाक जा रहा है। इस टीम की प्लानिंग और स्ट्रैटजी को कोच आशीष नेहरा डिसाइड कर रहे हैं। नेहरा टीम की फील्डिंग के वक्त भी बाउंड्री लाइन से बाहर इंस्ट्रक्शन देते नजर आए।
टीम की कप्तानी 2024 में हार्दिक पंड्या को मिली। MI ने शुरुआती मैच गंवाए तो हार्दिक की आलोचना हुई, तब मेंटर कायरन पोलार्ड ने कहा कि टीम के फैसले उन्होंने और कोच मार्क बाउचर ने मिलकर लिए हैं। पूरे सीजन के दौरान दोनों का प्रभाव मैच और हार्दिक पर साफ तौर पर नजर आया।
You must be logged in to post a comment Login