दिल्ली

केजरीवाल की कस्टडी 7 मई तक बढ़ी,जेल में पहली बार इंसुलिन दी गई; तिहाड़ प्रशासन बोला- शुगर लेवल 217 था, इसलिए कम खुराक दी

Published

on

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार 23 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी। इसके पहले केजरीवाल की कस्टडी 1 अप्रैल से 15 अप्रैल, फिर उसके बाद 23 अप्रैल तक बढ़ाई गई थी। कोर्ट के इस आदेश के बाद केजरीवाल अब लोकसभा चुनाव के दूसरे (26 अप्रैल) और तीसरे (7 मई) फेज की वोटिंग के दौरान भी जेल में रहेंगे।

केजरीवाल के अलावा BRS नेता के. कविता और एक अन्य आरोपी चरनप्रीत की कस्टडी भी 7 मई तक बढ़ा दी गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुनवाई के दौरान कहा कि के. कविता के केस में एजेंसी 60 दिन में चार्जशीट फाइल करेगी।

ED ने शराब नीति केस में केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया था। 22 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई, जहां से उन्हें 28 मार्च तक ED की रिमांड पर भेजा गया। 1 अप्रैल से वे तिहाड़ जेल में हैं।

इस बीच, तिहाड़ प्रशासन ने बताया कि केजरीवाल को सोमवार शाम इंसुलिन दी गई। अधिकारियों ने कहा कि कम खुराक वाली इंसुलिन की 2 यूनिट दी गईं, क्योंकि सोमवार शाम 7 बजे उनका शुगर लेवल 217 हो गया था। एम्स की टीम ने कहा था कि स्तर 200 पार होने पर उन्हें कम खुराक वाली इंसुलिन दी जा सकती है।

केजरीवाल को इंसुलिन मिलने पर AAP बोली- बजरंग बली का आशीर्वाद हमारे साथ
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने X पर लिखा- जय बजरंग बली, हनुमान जयंती के दिन अच्छी खबर मिली। तिहाड़ प्रशासन ने आखिरकार अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन दे ही दी। ये हनुमान जी के आशीर्वाद और दिल्ली के लोगों के संघर्ष का परिणाम है।

Advertisement

वहीं, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा- आज एक बात तो साफ हो गई कि मुख्यमंत्री सही थे, उन्हें इंसुलिन की जरूरत थी। अफसरों पर केंद्र का दबाव था और वे जानबूझकर इलाज नहीं कर रहे थे। भाजपा नेता बताएं कि अगर उन्हें इंसुलिन की जरूरत नहीं थी तो फिर क्यों दी गई।

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version