मध्य प्रदेश
एमपी के कुछ जिलों में नर्म पड़े गर्मी के तेवर, बारिश से मौसम हुआ सुहाना
मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव दर्ज किया जा रहा है. बुधवार को कई जिलों में तेज हवाओं के साथ वर्षा और ओलावृष्टि हुई. प्रदेश का तापमान धीरे धीरे घट रहा है. जहां कुछ जिलों का तापमान 46 डिग्री तक पहुंच चुका था वहां अभी राहत है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. अरुण शर्मा ने बताया कि प्रदेश में मानसून भी जल्दी ही आने वाला है. दक्षिण पश्चिम मानसून धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है, जल्दी ही प्रदेश में भी मानसून के बादल छाएंगे.
जहां एक ओर प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम में बदलाव दर्ज किया जा रहा है. वहीं कुछ जिलों में अभी भी हीट वेव चल रही है. बुधवार को निवाड़ी का तापमान सबसे अधिक दर्ज किया गया है. जहा पर तापमान 46.3 डिग्री दर्ज किया गया. साथ ही ग्वालियर, छतरपुर, नौगांव और शिवपुरी में हीट वेव भी दर्ज की गई. उमरिया में बुधवार को भी वॉर्म नाइट दर्ज की गई. साथ ही निवाड़ी और ग्वालियर में हिट वेव्स भी चली.
इन जिलों में हुई बारिश
मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि सतना, चित्रकूट, निवाड़ी, ओरछा, टीकमगढ़, छतरपुर, खजुराहो, पन्ना, पूर्वी शिवपुरी और पूर्वी बुरहानपुर में बिजली चमकने के साथ मध्यम तूफान और ओलावृष्टि होने की संभावनाएं हैं. इसके साथ ही भिंड, दतिया, मैहर में बिजली चमकने के साथ हल्की आंधी और ओलावृष्टि भी हो सकती है. रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, दक्षिण बैतूल और पश्चिम बुरहानपुर सुबह के समय मौसम में सुधार हो सकता है.
ये जिले अभी भी गर्म
मध्य प्रदेश में जहां एक ओर कई जिलों में गर्मी से राहत मिल रही है. वहीं प्रदेश के कुछ जिले हैं जहां पर अभी भी हीट वेव दर्ज की जा रही है. बुधवार को निवाड़ी प्रदेश का सबसे गर्म जिला दर्ज किया गया. जहां का तापमान 46.3 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही ग्वालियर(45.0), छतरपुर(44.6), नौगांव(44.6), शिवपुरी(44.2) में भी गर्मी का प्रकोप देखा गया है.
You must be logged in to post a comment Login