मध्य प्रदेश
इंदौर में G-20 मेहमानों को भाया 56दुकान का डिनर..
इंदौर में आयोजित तीन दिनी जी-20 समिट के समापन के बाद इसमें पधारे विदेशी मेहमानों ने यहां से रवाना होने के पहले शहर के प्रसिद्ध 56 दुकान पर डिनर किया। यह हाई प्रोफाइल डिनर करीब 3 घंटे चला। यहां मेहमानों ने पावभाजी, पनीर टिक्का, बर्गर, गुलाब जामुन, रस मलाई खाई और इन डिशेज की जमकर तारीफ की। इसके साथ ही यहां की कुल्फी और शिकंजी का भी आनंद लिया। उन्होंने यहां एक फाइव स्टार होटल का अफगानिस्तान चिकन टिक्का, मटन गलोटी कबाब, अजवाइन फिश टिक्का, ऑलिव स्टफ्ड बेबी नॉन, उल्टा तवा पराठा, बेबी लच्छा पराठा, दाल मखानी का भी लुत्फ लिया। इससे पहले जी20 समिट के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो मैसेज भी प्रसारित किया गया।
जी-20 की बैठक शुक्रवार को पूरी हो गई। शनिवार सुबह को अतिथियों ने हेरिजेज वॉक किया। इस दौरान उन्होंने राजबाड़ा, कृष्णपुरा छतरी को काफी देर तक निहारा और इनके इतिहास को जाना। इस दौरान उन्होंने कलाकारों के साथ फोटो शूट कराए और सेल्फी भी ली। हेरिटेज वॉक के चलते पुलिस ने सुबह 10 बजे तक राजबाड़ा क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित किया था। सुबह 9 बजे मेहमान राजबाडा से होटल रवाना हो गए। अब वे अपने फ्लाइट के शेड्यूल के अनुसार अपने देश के लिए रवाना होंगे।
डिनर में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, मंत्री बृजेंद्रप्रताप सिंह, तुलसी सिलावट भी पहुंचे और मेहमानों से मुलाकात की। बाद में मेयर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी, निगम कमिश्नर हर्षिकासिंह भी पहुंचे और व्यवस्था का आकलन किया। खास बात यह कि इस दौरान आमजन की इंट्री नहीं थी। मेहमानों की खातिरदारी के लिए हर टेबल पर दो से तीन वेटर्स खड़े थे। आयोजन स्थल के अंदर और बाहर पुलिस की कड़ी व्यवस्था की। मेहमानों को हर डिशेज बहुत अच्छी लगी और दोबारा मंगवाई। दूसरी ओर 56 दुकान के दुकानदारों ने भी गरमागरम डिशेज की अच्छी व्यवस्था की थी।
कई मेहमानों ने यहां मंत्रियों तथा 56 दुकान के साथ अपने फोटो व वीडियो शूट कराएं। फिर खुद के भी फोटो शूट कराए। भोजन के बाद उन्होंने कुल्फी, आइसक्रीम, शिकंजी व पान का लुत्फ भी लिया। मेहमानों को यहां तक लाने व होटल तक ले जाने के लिए भी हर चौराहे पर ट्रैफिक को सुगम किया गया था तथा पुलिस बल तैनात था।
You must be logged in to post a comment Login