मध्य प्रदेश
इंदौर में तेज बारिश के बाद गड्ढे में फंसी गाड़ी,कार पर गिरा सोलर टैंक, जाम में फंसी एंबुलेंस; बायपास पर था डराने वाला मंजर..
इंदौर में हो रही तेज बारिश के बाद, सड़कों पर स्थिति खराब हो गई। गड्ढे में फंसी गाड़ी, कार पर सोलर टैंक गिरने से हुआ नुकसान। एक एंबुलेंस भी जाम में फंसी, जिसने गड्ढे में फंसी गाड़ी के नजदीक अपनी पहुंचाने की कोशिश की। यह सड़क हादसा बायपास पर हुआ और लोगों को डराने वाला मंजर बन गया। बारिश के बाद सड़कों पर ऐसी स्थिति बनी होने से गाड़ियों को सावधानी से चलाने की जरूरत होती है।
शनिवार की सुबह से इंदौर में मौसम साफ था। शुक्रवार की शाम को बादलों का नजारा बदल गया था। पांच बजे से ही उमस महसूस होने लगी और पश्चिमी हवा ने बादलों का गहरा घेरा डाल दिया। शहर धीरे-धीरे अंधेरे में ढलने लगा। साढ़े सात बजे के करीब, बिजली की चमक दिखाई दी और बादलों ने गरजना शुरू की। धीरे-धीरे गरजने के साथ ही बारिश भी शुरू हो गई।
You must be logged in to post a comment Login