मध्य प्रदेश

इंदौर के पास कुंड में कार गिरी ,12 साल की बच्ची बैठी थी, बचाने के लिए पिता भी कूदे..

Published

on

इंदौर के पास एक टूरिस्ट स्पॉट के कुंड में कार गिर गई। कार में 12 साल की बच्ची बैठी थी, जिसे बचाने के लिए उसके पिता भी कुंड में कूद गए। उन्हें बचाने के लिए आसपास के लोग भी कूद गए। बेटी और उसके पिता को कुंड से बाहर निकाल लिया गया। दोनों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा रविवार देर शाम सिमरोल से करीब 20 किमी दूर घाट क्षेत्र में हुआ। इस घटनाक्रम का वीडियो सोमवार सुबह सामने आया है।

पुलिस के मुताबिक सिमरोल घाट सेक्शन से 10 किलोमीटर अंदर लोधिया कुंड है। कपल अपनी बेटी के साथ वहां घूमने गए थे। इसके बाद पिता ने कार कुंड के किनारे खड़ी कर दी और हैंड ब्रेक लगाए बगैर पत्नी के साथ नीचे उतर गए। 12 साल की बेटी अकेली कार में बैठी थी, तभी कार फिसलन के कारण कुंड की ओर लुढ़कने लगी। देखते ही देखते कार बोनट के बल पर कुंड में जा गिरी। बेटी को बचाने के लिए पिता भी कार के पीछे-पीछे कुंड में कूद गए। हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। बच्ची की मां उनको बचाने के लिए लोगों से गुहार लगाने लगी। आसपास खड़े कुछ लोग तैरकर गए और बच्ची और उसके पिता को बाहर निकाला। कुछ देर बाद उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवा दिया।

इंदौर के युवक ने बचाई जान

इंदौर में स्कीम नंबर 113 में रहने वाले सुमित मैथ्यू भी घटना के वक्त वहां मौजूद थे। वे बताते हैं कि वह अपने भी दोस्तों के साथ यहां पिकनिक मनाने गए थे। अचानक हुए हादसे में वह कुछ समझ नहीं पाए। कार को गिरते ही उन्होंने अन्य लोगों की मदद से कार का गेट खोल कर बच्ची को बाहर निकाला। पिता-पुत्री को ज्यादा चोट नहीं आई है। परिवार की पहचान अभी नहीं हुई है।

कार का दरवाजा खुला था, तो बच गई बच्ची की जान

Advertisement

कार जब कुंड में गिरी तब उसका ड्राइवर साइड वाला गेट खुला था। कार के बोनट पर कपड़े भी रखे थे। संभवत: परिवार इस पर रखकर कुछ खा रहे थे। जैसे ही कार फिसली, सीट पर बैठी बच्ची कुंड में कूद गई। उसे तैरना नहीं आता है। हादसे को देख रहे वहां मौजूद लोगों में से एक युवक तुरंत बच्ची के पास पहुंचा और उसे बाहर निकाल लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार का गेट बंद होता तो बच्ची के सिर में गंभीर चोट लग सकती है।

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version