मध्य प्रदेश

सिलेंडर 450 रुपये, बिजली का बढ़ा बिल माफ, पुलिस में महिलाओं को 35% आरक्षण, जानें CM शिवराज के बड़े एलान

Published

on

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार घोषणआएं कर रहे हैं. इनमें से कई योजनाओं को उन्होंने लागू भी कर दिया है. चुनावी साल में सीएम शिवराज अपनी घोषणाओं से सभी वर्गों को साधने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में उन्होंने पुलिस विभाग को एक और सौगात दी है. शिवराज सिंह चौहान ने रविवार (27 अगस्त) को मध्य प्रदेश में महिलाओं के आरक्षण को बढ़ाने की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘पहले हमारी सरकार ने तय किया था कि प्रदेश पुलिस में महिलाओं के लिए 30 फीसदी पद आरक्षित होंगे, लेकिन इसे बढ़ाकर अब 35 फीसदी किया जायेगा.

सावन में मिलेंगे 450 रुपये में सिलेंडर- शिवराज सिंह चौहान

हालिया दिनों में मध्य प्रदेश सहित पूरे देश घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में आग लगी है. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में राहत देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ‘सावन माह में सभी को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाये जायेंगे.’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘इसके बाद मैं गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर स्थायी व्यवस्था करुंगा.’ सीएम शिवराज के इस एलान से प्रदेश एक करोड़ 20 लाख से अधिक घरेलू गैस उपभोक्ताओं को फायेदा पहुंचेगा.

बढ़े हुए बिजली का बिल नहीं वसूला जायेगा- शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिजली उपभोक्ताओं को भी बड़ी राहत दी है. उन्होंने रविवार (27 अगस्त) इस संबंध में एलान करते हुए कहा कि, ‘मध्य प्रदेश में बढ़े हुए बिजली का बिल नहीं वसूला जायेगा. सितंबर में बढ़ा हुआ बिजली का बिल शून्य हो जायेगा.’ शिवराजा सिंह चौहान ने इस दौरान आगे कहा कि, ‘प्रदेश की गरीब महिलाओं का हर महीने बिजली का बिल सिर्फ 100 रुपये आये, जल्द ही इसके लिए भी व्यवस्था की जायेगी.’ बता दें कि, बीते साल सितंबर माह में मध्य प्रदेश में बिजली के बिलों में इजाफा किया गया था. इसके बाद बीते मार्च माह में भी बिजली के बिलों में 6 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाया गया था. इसको लेकर पूरे प्रदेश में विरोध शुरू हो गया था.

Advertisement

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version