Uncategorized

साउथ अफ्रीका 55 रन पर ऑलआउट,भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर..

Published

on

दूसरे टेस्ट की पहली पारी में साउथ अफ्रीका 55 रन पर ही ऑलआउट हो गया। भारत के खिलाफ टीम अपने सबसे छोटे स्कोर पर आउट हुई। केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। लेकिन टीम लंच सेशन खत्म होने तक भी टिक नहीं पाई। 11 खिलाड़ियों ने महज 23.2 ओवर बैटिंग की।

भारत से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 विकेट मिले। साउथ अफ्रीका से काइल वेरियन ने 15 और डेविड बेडिंघम ने 12 रन बनाए। बाकी बैटर्स 6 रन का स्कोर भी पार नहीं कर सके।

साउथ अफ्रीका टीम भारतीय समयानुसार दोपहर 3:33 बजे ही सिमट गई। लंच सेशन 4:00 बजे होता है लेकिन पारी जल्दी खत्म हो जाने के चलते पहला सेशन भी जल्दी खत्म कर दिया गया।

सेशन जल्दी खत्म करने में सिराज का रोल अहम रहा, उन्होंने 15 ही रन देकर 6 विकेट झटक लिए।

साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में एक सेशन भी नहीं खेल सकी। टीम 23.2 ओवर ही बैटिंग कर पाई और 55 रन के स्कोर पर आउट हो गई। ये भारत के खिलाफ टीम का सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले 2015 में टीम नागपुर के मैदान पर 79 रन ही बना सकी थी।

Advertisement

घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका इससे पहले 2006 में 84 रन के स्कोर पर आउट हुई थी। साउथ अफ्रीका टीम टेस्ट में भारत के खिलाफ महज तीसरी बार ही 100 रन के अंदर ऑलआउट हुई है।

सिराज को 5वां विकेट, यानसन आउट 

मोहम्मद सिराज पहली पारी में यानसन को आउट कर पारी में 5वां विकेट लिया। उन्होंने मार्को यानसन को खाता भी नहीं खोलने दिया। इसी ओवर में उन्होंने डेविड बेडिंघम को भी पवेलियन भेजा था।

डेविड बेडिंघम 12 रन बनाकर आउट

साउथ अफ्रीका को चौथा झटका डेविड बेडिंघम के रूप में लगा। उन्हें मोहम्मद सिराज ने 16वें ओवर में ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ बॉल फेंकी। बेडिंघम पंच करने गए लेकिन बॉल उनके ग्लव्स से लगकर थर्ड स्लिप में चली गई। स्लिप में खड़े यशस्वी जायसवाल ने कोई गलती नहीं की और कैच पकड़ लिया। बेडिंघम 12 रन ही बना सके।

Advertisement

साउथ अफ्रीका को चौथा झटका टोनी डी जॉर्जी के रूप में लगा। वह 2 ही रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने कॉट बिहाइंड कराया। जॉर्जी पहली पारी में सिराज का तीसरा विकेट बने। वह वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे, उन्होंने एक फिफ्टी और एक सेंचुरी लगाई थी।

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version