Uncategorized

साउथ अफ़्रीका से टेस्ट मैच में तीसरे दिन ही पारी से हारा भारत

Published

on

सेंचुरियन को साउथ अफ़्रीका का क़िला कहा जाता है. यहाँ साउथ अफ़्रीका की टीम को टेस्ट मैच में हराना बेहद मुश्किल माना जाता है.हालांकि टीम इंडिया ने दो साल पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट में हराकर उन्हें चौंकाया था और पहली बार इस ज़मीन पर सिरीज़ जीत की उम्मीद जगाई थी.लेकिन, इस बार ऐसा नहीं हुआ. इस बार वर्ल्ड कप कि निराशा को भूलकर जब टीम इंडिया अफ़्रीकी ज़मीन पर टेस्ट सिरीज़ खेलने के लिए आई तो ऐसा लगा कि शायद 32 साल के सूखे को ख़त्म करने के लिए ये दौरा अभी नहीं तो कभी नहीं जैसा है.सिर्फ़ तीसरे दिन सेंचुरियन में पारी की हार ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों के टेस्ट करियर में एक बहुत बड़ी कमी छोड़ दी.

शुभमन गिल ने किया निराश

19 टेस्ट के बाद भी गिल का औसत 32 तक नहीं पहुंचा और एशिया के बाहर तो वो 28 का औसत कर रहें हैं.जिस बल्लेबाज़ को नई पीढ़ी का बेहतरीन बल्लेबाज़ के तौर पर देखा जा रहा है, उसे निश्चित तौर पर केपटाउन टेस्ट में असाधारण पारी खेलने की ज़रूरत है.हार के बाद मायूस रोहित शर्मा जब प्रेस कॉन्फ़्रेंस में आए तो मैंने उनसे यही सवाल पूछा कि ना सिर्फ़ गिल बल्कि जायसवाल और अय्यर भी पहली बार अफ़्रीकी ज़मीन पर टेस्ट खेल रहे हैं.ऐसे में इस तरह की हार के बाद सिर्फ़ कुछ दिनों बाद दूसरा टेस्ट खेलने के लिए वो अपने खिलाड़ियों को कैसे प्रेरित कर पायेंगे?रोहित निश्चित तौर पर इस सवाल से ख़ुश नहीं थे और उन्होंने ये याद दिलाने की कोशिश की कैसे हाल के सालों में टीम इंडिया ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीते हैं.

मोहम्मद शमी की कमी

क़रीब एक साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटे बुमराह को दूसरे छोर पर मोहम्मद सिराज से ज़्यादा उम्मीदें रहीं होंगी. यही हाल शार्दुल ठाकुर का रहा जो पिछली सिरीज़ में बेहद कामयाब रहे थे लेकिन इस मैच में बहुत महंगे साबित हुए.अपना पहला टेस्ट खेल रहे प्रसिद्ध कृष्ण को बहुत कसूरवार नहीं ठहराया जा सकता है क्योंकि उन्होंने लाल गेंद से सिर्फ़ 11 फर्स्ट क्लास क्रिकेट इस टेस्ट से पहले खेले थे.पहली पारी में विराट कोहली और अय्यर दोनों को जीवनदान मिले थे और दूसरी पारी में भी बल्लेबाज़ी को जीवनदान मिले इसके बावजूद टीम इंडिया दोनों पारियों में मिलाकर भी 110 ओवर नहीं खेल पाई.

Advertisement

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version