उत्तर प्रदेश

सर्दी में 24 घंटे में 122 को हार्ट अटैक,कानपुर के LPS कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट में भर्ती..

Published

on

मौसम में भले ही बदलाव हो रहा हो पर कमजोर दिल वालों पर आफत नहीं थम रही है। कानपुर में बीते 24 घंटे में 122 मरीजों को हार्ट अटैक आया। जिन्हें LPS कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया। रोगियों के अचानक आने के बाद 1 और वार्ड तैयार करना पड़ा। यहां एक मरीज की मौत हुई, जिसे अस्पताल तक लाने में देरी हुई थी। अगर इस पूरे महीने की बात करें तो इस अस्पताल की इमरजेंसी फुल ही रही। गंभीर मरीजों को इलाज के बाद HDU में शिफ्ट किया जा रहा है।

पहली जनवरी से पड़ रही कड़ाके की सर्दी के चलते हार्ट संबंधित समस्याएं बढ़ गईं हैं। 22 जनवरी को रिकॉर्ड 139 मरीज भर्ती किए गए थे। ठंड का एक्सपोजर होने से हार्ट अटैक और एनजाइना की घटनाएं बढ़ गई हैं। डॉ. एसके सिन्हा के मुताबिक ठंडा-गर्म और मौसम में आ रहे अचानक उतार-चढ़ाव से लोगों को अंदाजा नहीं हो पाता है। कोलेस्ट्रॉल की हिस्ट्री ब्लॉकेज के तौर पर सामने आ रही है

2 दिन से कानपुर ही नहीं आसपास के 17 जिलों से दिल के मरीजों का आना जारी है। इन शहरों में औरैया, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर देहात, एटा, मैनपुरी, झांसी, चित्रकूट, आगरा, बांदा, हमीरपुर, जालौनी, राठ, भिंड, उन्नाव, महोबा शामिल हैं। इसलिए मरीजों की भीड़ बढ़ रही है। कार्डियोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक आर्टरी में ब्लॉकेज के कारण एक महीने में एंजियोप्लास्टी की संख्या 300 पार कर गई है। जबकि जीवनरक्षक इंजेक्शन टेनेक्टप्लेज अब तक 400 मरीजों तक को देना पड़ा है।

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version