छत्तिश्गढ़

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जान बचाने डिप्टी रेंजर और चौकीदार ने लगा दी दौड़…

Published

on

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की मढ़ई रेंज में बाइक से गश्ती कर रहे डिप्टी रेंजर और चौकीदार के सामने अचानक बाघों का कुनबा आ गया। एक साथ तीन बाघों को देख उनके होश उड़ गए। एक टाइगर डिप्टी रेंजर और चौकीदार के करीब आने लगा तो उनके पसीने छूट गए। दोनों ने तत्काल बाइक खड़ी की और जंगल सफारी कर रहे सैलानियों की जिप्सी में जा बैठे।

तभी टाइगर फैमिली ने बाइक को घेर लिया। बाघिन ने बाइक को सूंघा, उसके चक्कर लगाए। फिर कुछ मिनट बाद बाघिन अपने दो शावकों लेकर दूसरी ओर चली गई। इसके बाद डिप्टी रेंजर बाइक लेकर मढ़ई ऑफिस आए। वहां मौजूद सैलानियों और रेंजर ने अपने मोबाइल में ये पूरा नजारा रिकॉर्ड कर लिया।

डिप्टी रेंजर की तरफ बढ़ रही थी बाघिन, फिर…
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई-चूरना रेंज में एक माह से लगातार पर्यटकों को बाघों के दीदार हो रहे हैं। तीन दिन पहले मंगलवार शाम 5 बजे भी एक साथ तीन बाघ पर्यटकों को दिखे। पर्यटक जिप्सियों से जंगल सफारी पर थे। जिप्सियों के बीच बाइक से डिप्टी रेंजर एलएस पटेल गश्ती पर निकले थे। पर्यटकों ने बाघों को देखा और पटेल को आवाज लगाकर सतर्क किया। लगभग 25 मीटर की दूरी पर तीन बाघ पटेल की तरफ बढ़ रहे थे। डिप्टी रेंजर तत्काल बाइक खड़ी कर दौड़कर जिप्सी में बैठ गए। इसके बाद एक बाघ जिप्सी की ओर बढ़ा तो चालक ने वाहन को पीछे किया। फिर तीनों बाघ बाइक के पहुंचे और घूमते रहे, जिसका VIDEO अब सामने आया है।

बाइक को सूंघा और चाटा, फिर चले गए बाघ
डिप्टी रेंजर एलएस पटेल ने बताया बाघों ने बाइक को घेरकर बैठ गए। बाघिन ने बाइक को सूंघकर चाटा। करीब 5-10 मिनिट तक बाइक के आसपास तीनों बाघ बैठ गए। मैने तीनों जिप्सी को ड्राइवर रास्ता बदलकर थोड़ी देर ले जाने के लिए कहा। थोड़ी दूर जाकर हम रूक गए। फिर तीनों बाघ कुछ मिनिट बाद दूसरे रास्ते पर चले गए। फिर हम बाइक लेकर ऑफिस आ गए। सोहागपुर के सौरभ सोनी ने बताया डिप्टी रेंजर एलएस पटेल तो सामान्य थे, लेकिन सभी पर्यटक घबरा रहे थे। पटेल ने बताया कि जंगल में ड्यूटी के दौरान लगभग सभी कर्मचारियों के साथ इस प्रकार की स्थितियां कई-कई बार स्थितियां बनती है।

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version