Connect with us

छत्तिश्गढ़

शिकारियों के लगाए बिजली के तार से चिपककर हाथी की हो गई मौत

Published

on

शिकारियों के लगाए बिजली के तार से चिपककर हाथी की हो गई मौत July 23, 2025

समीप के देवपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पकरीद विश्राम गृह के सामने करीब 50 मीटर दूर गिद्धपुरी मार्ग पर करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई। वन विभाग ने भारी मात्रा में बिजली तार व बांस, खूंटी जब्त की है और आरोपियों की खोजबीन की जा रही है। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार हाथी की मौत विगत दो-तीन दिन पूर्व हो चुकी थी। ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व ही इसी परिक्षेत्र के ग्राम चेचरापाली के समीप एक युवक की करंट में चिपकने से मौत हो गई थी, जिसकी जांच बया पुलिस कर रही है। जानकारी के मृत हाथी की उम्र 15 से 18 साल बताई गई है।

ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में शिकारी शिकार के लिए जंगल कम ही जाते हैं और अपने ग्राम के आस-पास ही करंटयुक्त फंदा लगाकर जंगली सुअर और चीतल का शिकार आसानी से कर लेते हैं। पर इस बार करंट युक्त फंदे से चिपकने के कारण हाथी की मौत हो गई। इसकी पुष्टि वन मंडल अधिकारी मयंक अग्रवाल ने की है। अधिकारियों ने मौका मुआयना किया तो मृत हाथी के पास बिजली करंट के खुले तार, बांस, खुंटी मिले हैं। देवपुर परी क्षेत्र में हाथी की करंट से मौत की यह दूसरी घटना है। विगत साल पहले भी एक हाथी की मौत करंट से हो गई थी।

वन विभाग के आला अधिकारी घटनास्थल पहुंच चुके हैं और जहां पर हाथी का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम पश्चात वहीं पर हाथी को दफन किया जाएगा। घटनास्थल पर सुनील मिश्रा एडिशनल पीसीसीएफ, सीसीएफ जनक राम नायक, प्रनीता पाल सीसीएफ वन्य प्राणी, डीएफओ मयंक अग्रवाल सहित वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी देवपुर पंचराम यादव, वन परिक्षेत्रअधिकारी कोठरी पवन सिन्हा मौजूद थे।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply