छत्तिश्गढ़

रायपुर में नए साल से चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, 10 बसों से होगी शुरुआत, जाम के झाम के साथ प्रदूषण से मिलेगी राहत..

Published

on

छत्तीसगढ़ में नए साल से इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना है. पहले 10 बसों से इसकी शुरुआत की जाएगी, फिर फीडबैक के आधार पर बसों की संख्या बढ़ा दी जाएगी. एक इलेक्ट्रिक बस को चार्ज करने में 50 हजार एक महीने का बिजली बिल आएगा. वहीं 50 हजार ड्राइवर और बस की मरम्मत पर खर्च होगा. इन्हें काटकर निगम को हर माह 50 हजार रुपये की बचत हो सकती है.

छत्तीसगढ़ की राजधानी में इलेक्ट्रिक बस संचालित होने का सपना साकार होने जा रहा है. नए साल से रायपुर की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें चलेगी. निगम प्रशासन ने 12 करोड़ की लागत से 10 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने का निर्णय लिया है. सभी बसें प्रदूषण मुक्त होंगी. बसों का संचालन निगम करेगा. फिर फीडबैक के आधार पर और 100 बसें चलाने की तैयारी है. बता दें की हाल ही में 30 सिटी बस का संचालन शुरू किया है.

इलेक्ट्रिक बसों के चलने से प्रदूषण में आएगी कमी

इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा मिलने से शहर के बीच पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सेवाएं बेहतर होंगी. इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से शहर के प्रदूषण में भी कमी आएगी. सिटी बसों की सुविधा बेहतर होने से लोग निजी वाहन छोड़कर इलेक्ट्रिक बसों से सफर करने को प्राथमिकता देंगे. इससे सड़क पर वाहनों की संख्या कम होने से जाम से भी राहत मिलेगी.

इन रूट पर चलेंगी नई बसें

Advertisement

रायपुर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन पहले रायपुर रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट और बस स्टैंड, टाटीबंध से तेलीबांधा, बस स्टैंड से 0 पॉइंट मांढऱ विधान सभा तक चलेगी. वहीं बसों को खड़े करने के लिए पंडरी स्थित पुराना बस स्टैंड की खाली पड़ी जमीन पर डिपो बनाने की योजना है निगम को एक बस के संचालन से प्रत्येक माह 50 हजार रुपये की बचत हो सकती है.

टेंडर की प्रक्रिया शुरू

अधिकारियों के अनूसार इलेक्ट्रिक बस की खरीदी के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन बसों के साथ साथ अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए शहर में 6 चार्जिंग प्वाइंट भी बनाए जाएंगे. निगम सबसे पहले आमानाका, पंडरी बस स्टैंड, जयस्तंभ चौक और कलेक्टोरेट स्थित मल्टी लेबल पार्किंग और रायपुर रेलवे स्टेशन पर चार्जिंग प्वाइंट बनाएगा.

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते सिटी बसों का संचालन बंद कर दिया गया था. निगम ने हाल ही में 30 सिटी बस का संचालन शुरू किया है. बाकी बसों का संचालन अभी तक बंद है. जैसे जैसे इलेक्ट्रिक बसें सफल होंगी, इन्हें डीजल बसों से रिप्लेस भी किया जा सकता है.

Advertisement

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version