उत्तर प्रदेश
मंदिर से पहले खुलेगा श्रीराम का एयरपोर्ट, दिल्ली-अहमदाबाद के लिए फ्लाइट्स..
अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण पूरा हो गया है सूत्रों की माने तो 25 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन कर सकते हैं और 6 जनवरी से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ान सेवा शुरू होगी
मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम की नगरी अयोध्या में श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है. किसी भी वक्त एयरपोर्ट का उद्घाटन भी हो सकता है. राजस्थान के बंसी पहाड़पुर के नक्काशीदार पत्थरों से एयरपोर्ट का टर्मिनल बिल्डिंग बनाया गया है
राम मंदिर निर्माण में लगने वाले बंसी पहाड़पुर के पत्थरों से श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मंदिर नुमा आकार दिया जा रहा है अद्भुत नक्काशी अलौकिक दृश्य आने वाले राम भक्तों को अपनी तरफ आकर्षित करेगी.
एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा हो गया है अब फाइनल टच दिया जा रहा है. हालांकि बीते दिनों अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 15 दिसंबर तक पूरा करने की डेडलाइन भी दिया था
टर्मिनल बिल्डिंग की दीवारों पर रामायण कालीन दृश्य भी लगाया जा रहा है ताकि जब भी राम श्रद्धालु हवाई यान के माध्यम से धर्म नगरी पहुंचे तो उन्हें धर्म नगरी में होने का एहसास हो
टर्मिनल बिल्डिंग सहित यात्री सुविधा केंद्र को हाईटेक तौर पर श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विकसित किया गया है. सूत्रों की माने तो 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन कर सकते हैं और 6 जनवरी से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ाने शुरू हो जाएंगे.
राम भक्त अब जल्दी ही दिल्ली अहमदाबाद से चंद घंटे में धर्मानगरी अयोध्या पहुंच सकते हैं क्योंकि अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है
इस एयरपोर्ट से पहली उड़ान दिल्ली और इसके बाद अहमदाबाद के लिए शुरू होगा. बाद में इसे और विस्तार दिया जाएगा. इस एयरपोर्ट पर बोइंग 787, बोइंग 887 के साथ ही एयरबस 319 और एयरबस 320 जैसे बड़े और भारी विमान भी उतर सकते हैं.
पहले चरण के दौरान एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 2200 मीटर रखी गई है जिसे निर्माण के दूसरे चरण में बढ़ाकर 3700 मीटर तक किया गया है अब जल्द ही इस रनवे से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा शुरू होगी
watch video:- https://youtube.com/shorts/dofEKHeH3WM?si=ia_FU5dVdkjI3U52
Pingback: MP में मंत्रिमंडल पर जेपी नड्डा के घर मंथन,शाह और CM डॉ. मोहन भी हुए शामिल, पहली बार में 20 मंत्री ले सकत