मध्य प्रदेश

भोपाल के शाहपुरा में दुकानों में आग, फायर ब्रिगेड बुझाने में लगी..

Published

on

भोपाल के शाहपुरा स्थित शैतानसिंह चौराहा के आगे कटी पहाड़ी की कुछ दुकानों में शुक्रवार दोपहर में आग लग गई। आग लगते ही कोलार समेत आसपास से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। कोलार फायर स्टेशन प्रभारी पंकज खरे ने बताया कि आग लगने की वजह सामने नहीं आई है। फिलहाल आग कंट्रोल में है।

शिवपुरी में सिंधिया के काफिले के वाहन आपस में टकराए

शिवपुरी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले में वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को मौके पर छोड़कर कार सवार अन्य वाहन से काफिले के साथ निकल गए। हादसा दिनारा थाना क्षेत्र में एनएच-27 फोरलेन हाईवे पर गुरुवार रात करीब 10 बजे हुआ।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज 30 जून को चंदेरी, ईसागढ़, अशोकनगर में आयोजित सामाजिक सम्मेलनों में हिस्सा लेने वाले हैं। उनका काफिला दिनारा के डाकबंगला चौराहे पर स्वागत के लिए खड़े समर्थकों के लिए रुका था। इसी दौरान पीछे से आ रही एक इनोवा कार ने फॉलो वाहन में टक्कर मार दी। इसके कुछ देर बाद काफिला चंदेरी की ओर रवाना हो गया था।

मायावती बोलीं- पिछड़े मुसलमानों के आरक्षण का विरोध बंद करे BJP

Advertisement

भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुस्लिम समाज पर दिए गए बयान का विरोध करते हुए उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने पलटवार किया है। मायावती ने ट्वीट कर लिखा- पीएम मोदी द्वारा भोपाल में बीजेपी के कार्यक्रम में यह कहना कि भारत में रहने वाले 80 प्रतिशत मुसलमान ’पसमांदा, पिछड़े, शोषित’ हैं। यह उस कड़वी जमीनी हकीकत को स्वीकार करना है, जिससे उन मुस्लिमों के जीवन सुधार के लिए आरक्षण की जरूरत को समर्थन मिलता है। इसलिए अब ऐसे हालात में बीजेपी को पिछड़े मुस्लिमों को आरक्षण मिलने का विरोध भी बंद कर देने चाहिए। साथ ही सभी सरकारों को अपने राज्य में आरक्षण को ईमानदारी से लागू करके बैकलॉग की भर्ती को पूरी करके यह साबित करना चाहिए कि वे इन मामलों में अन्य पार्टियों से अलग हैं।

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version