खेल/कूद

भारत-पाकिस्तान मैच पर बारिश का खतरा; मुकाबला रद्द हुआ तो किस टीम को मिलेंगे कितने अंक..

Published

on

भारत ने पल्लेकल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कुल तीन वनडे मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। भारत का इस वेन्यू पर हाईएस्ट टोटल 294 रन का है। पाकिस्तान ने पल्लेकल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कुल पांच वनडे मैच खेले हैं। इसमें से उन्होंने दो मैच जीते हैं और तीन में उन्हें हार मिली है।

एशिया कप में शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। पल्लेकल में होने वाले इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस मैच के दौरान भारी बारिश की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन अब फैंस के लिए अच्छी खबर आई है। कैंडी के मौसम में सुधार हुआ है और मैच के दौरान बारिश के आसार न के बराबर हैं। आसमान में बादल रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी। ये हालात तेज गेंदबाजों को रास आएंगे। ताजा मौसम रिपोर्ट के अनुसार मैच के दौरान यानी दो सितंबर को पल्लेकल में 64 फीसदी आसमान बादलों से ढंका रहेगा, लेकिन हल्की बारिश के आसार भी 15-19 फीसदी हैं। वहीं, पहले कहा गया था कि भारी बारिश के चलते मैच के रद्द भी हो सकता है।

एक्यूवेदर की रिपोर्ट में शनिवार के दिन में 94 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई थी, जबकि रात में बारिश की संभावना 87 प्रतिशत थी। स्थानीय समयानुसार शाम पांच से रात 11 बजे तक रुक-रुक का बारिश होने की संभावना थी, लेकिन मौसम में सुधार हुआ है। मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे शुरू होगा और रात 11 बजे तक चलेगा। भारतीय समयानुसार मैच तीन बजे शुरू होगा, वहीं टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी ढाई बजे होगा। बारिश की वजह से मैच में डकवर्थ लुईस नियम का भी इस्तेमाल हो सकता है।

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version