Uncategorized

पेरिस पैरालंपिक में मेडल्स की बरसात जारी, हरविंदर सिंह और धरमबीर के गोल्ड के साथ भारत ने मेडल टैली में लगाई लंबी छलांग

Published

on

बुधवार यानी 4 सितंबर का दिन भारत के लिए यादगार रहा। भारतीय एथलीट्स ने 2 गोल्ड सहित देश को कुल 4 मेडल जीताए। इसी के साथ भारत की कुल मेडल संख्या 24 हो गई है जिसमें 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल हैं।

पेरिस पैरालंपिक में भारत का रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस जारी है। बुधवार यानी 4 सितंबर का दिन भारत के लिए यादगार रहा। भारतीय एथलीट्स ने 2 गोल्ड सहित देश को कुल 4 मेडल जीताए। इसी के साथ भारत की कुल मेडल संख्या 24 हो गई है जिसमें 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल हैं। इसी के साथ भारत पेरिस पैरालंपिक मेडल टैली में 13वें पायदान पर पहुंच गया है। चीन 62 गोल्ड सहित कुल 135 मेडल के साथ पहले पायदान पर है, इस लिस्ट में उन्हें टक्कर देने वाला कोई नहीं है क्योंकि दूसरे नंबर पर मौजूद ग्रेट ब्रिटेन के पास 33 गोल्ड सहित कुल 74 मेडल है। चीन और ब्रिटेन के बीच 29 गोल्ड मेडल का अंतर है।

पेरिस पैरालंपिक में 5 सितंबर को होने वाली प्रतिस्पर्धाओं के आठवें दिन भारत का शेड्यूल इस प्रकार है:

निशानेबाजी :

Advertisement

मिश्रित 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 क्वालिफिकेशन- सिद्धार्थ बसु और मोना अग्रवाल — दोपहर 1 बजे.

तीरंदाजी:

मिश्रित टीम रिकर्व ओपन (प्री क्वार्टरफाइनल) — पूजा और हरविंदर सिंह बनाम अमांडा जेनिंग्स और टेमन केंटन-स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) — दोपहर 1:50 बजे

जूडो:

महिलाओं का 48 किग्रा क्वार्टर फाइनल – कोकिला बनाम अकमारल नौटबेक (कजाखस्तान) — 1:30 बजे

Advertisement

पुरुषों का 60 किग्रा क्वार्टर फाइनल – कपिल परमार बनाम मार्कोस ब्लैंको (वेनेजुएला) — 1:30 बजे

एथलेटिक्स:

महिलाओं की 100 मीटर टी12 सेमीफाइनल: सिमरन — 3.21 बजे

पुरुषों की शॉटपुट एफ35 फाइनल – अरविंद — रात 12:12 बजे (6 सितंबर)

पावरलिफ्टिंग:

Advertisement

पुरुषों का 65 किग्रा का फाइनल – अशोक — रात 10:05 बजे।

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version