महाराष्ट्र

पीटने के 5 दिन बाद श्रद्धा को अस्पताल लाया आफताब डॉक्टर बोले- चल भी नहीं पा रही थी, पत्नी बताकर एडमिट कराया..

Published

on

श्रद्धा वालकर मर्डर में आफताब अब भी पुलिस को गुमराह कर रहा है। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को माना कि फिलहाल मामले में तफ्तीश जारी है और ठोस सबूत जुटाए जा रहे हैं। हालांकि ऐसे सबूत और गवाह सामने आ रहे हैं, जो आफताब की बर्बरता की कहानी को साबित कर रहे हैं। ये सबूत कोर्ट में टिक पाएंगे, ये फिलहाल सबसे बड़ा सवाल है।

मुंबई के ओजोन अस्पताल के डॉ. शिवप्रसाद शिंदे ने मीडिया को बताया है कि 3 दिसंबर 2020 में श्रद्धा उनके पास इलाज कराने आई थी। उसके शरीर पर जो चोटें थीं, वो फिजिकल वॉयलेंस के चलते ही आती हैं, लेकिन उसने कुछ भी खुलकर नहीं बताया।

दैनिक भास्कर के पास श्रद्धा की सभी मेडिकल रिपोर्ट्स हैं, जिनसे साबित होता है कि उसकी गर्दन और पीठ में गंभीर चोटें थीं।

डॉक्टर का खुलासा- आफताब ने श्रद्धा को पत्नी बताया था
दैनिक भास्कर ने अस्पताल के बिल और मेडिकल रिपोर्ट्स देखे हैं, जिनसे पता चलता है कि श्रद्धा को मारपीट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चार दिन तक उनका इलाज चला था। श्रद्धा गर्दन और कमर में तेज दर्द, पैरों में कंपकंपी और जी मिचलाने की दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती हुईं थीं।

डॉ. शिवप्रसाद शिंदे के मुताबिक आफताब जब श्रद्धा को अस्पताल लेकर आया, तो उसने उसे अपनी पत्नी बताया था। श्रद्धा की गर्दन और पीठ में दर्द था और वह ठीक से चल नहीं पा रही थीं। तीन दिन तक वह फीजियोथेरैपी भी लेती रही। तीन दिन बाद हमने श्रद्धा को डिस्चार्ज कर दिया था। उनका इलाज चलते रहना था, लेकिन न उन्होंने फोन उठाया और न ही कभी लौट कर आईं।

Advertisement

डॉक्टर के मुताबिक, श्रद्धा चोट की वजह बताने से कतरा रही थीं। शुक्रवार को ही श्रद्धा की उसके दोस्त के साथ नवंबर 2020 में हुई एक कथित चैट सामने आई है, जिसमें वो पिटाई का जिक्र कर रही है। फिलहाल पुलिस इन चैट्स की प्रामाणिकता की जांच कर रही है।

श्रद्धा ने ऑफिस में भी बताया, पुलिस के पास जाने वाली थी
श्रद्धा मुंबई में जिस कॉल सेंटर में काम करती थीं, उसके एक मैनेजर भी सामने आए हैं। उन्होंने नवंबर 2020 में श्रद्धा से हुई चैट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। श्रद्धा ने 24 नवंबर 2020 को हुई इस बातचीत में मैनेजर को बताया है कि वह ‘कल हुई पिटाई की वजह से दफ्तर नहीं आ सकेगी।’

श्रद्धा मैसेज में कह रही है- ‘मुझे लगता है मेरा ब्लड प्रेशर कम है और शरीर दर्द कर रहा है। मेरे अंदर बिस्तर से उठने की ताकत नहीं है।’ श्रद्धा ने अपने साथ हुई मारपीट की तस्वीर भी मैनेजर को भेजी थी।

मीडिया से बात करते हुए श्रद्धा के मैनेजर करण ने कहा है, ‘श्रद्धा मेरी टीम के साथ 2020 में जुड़ी थी। वो बहुत ऊर्जावान लड़की थी। जब भी वो हिंसा या तनाव से गुजरती थी, तो ऑफिस नहीं आती थी। कभी उसने ये नहीं बताया था कि वो पिटाई की वजह से नहीं आ रही है, बल्कि कोई और कारण देती थी। नवंबर 2020 में उसने अपने सूजे हुए चेहरे की तस्वीर भेजी थी, तब मुझे पता चला कि वो घरेलू हिंसा से गुजर रही है।’

करण के मुताबिक वो यही बताती थी कि उसे उसके पति ने मारा है। मार्च 2021 तक उन्हें नहीं पता था कि वो लिव-इन रिलेशनशिप में रहती है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक श्रद्धा ने अपने साथ हुई हिंसा की शिकायत पुलिस से भी की थी, लेकिन आफताब ने उसे समझाया था कि वो बदल जाएगा।

Advertisement

आफताब के परिवार ने भी श्रद्धा को भरोसा दिया था। श्रद्धा और आफताब का कई बार ब्रेकअप हुआ था और दोनों अपनी जिंदगी में अलग-अलग आगे बढ़ना चाहते थे, लेकिन फिर साथ आ गए थे।

पुलिस को गुमराह कर रहा है आफताब, CCTV फुटेज से आस
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा है कि इस समय कोई ऐसी एक थ्योरी देना जल्दबाजी होगी, जो कोर्ट के सामने साबित न की जा सके। फिलहाल सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। इसमें सबकुछ देखा जा रहा है और जांच किसी भी नतीजे पर पहुंच सकती है।

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस को आफताब का एक CCTV फुटेज भी मिला है। इसमें आफताब के हाथ में एक बैग दिखाई दे रहा है।

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version