देश
पीएम बोले- देश को जिम्मेदार विपक्ष की जरूरत,देश चलाने के लिए सबकी सहमति जरूरी,प्रोटेम स्पीकर ने शपथ ली, विपक्ष ने विरोध किया
18वीं लोकसभा का पहला सत्र कुछ ही देर में शुरू होगा। सत्र शुरू होने से पहले संसद पहुंचे PM मोदी ने कहा- देश चलाने के लिए सबकी सहमति जरूरी है। हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं। संविधान की मर्यादाओं का पालन करते हुए देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं। देश को एक जिम्मदार विपक्ष की जरूरत है।
संसद में आज और कल नए सांसद शपथ लेंगे। इससे पहले भाजपा सांसद भर्तुहरि महताब को सोमवार सुबह 10 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू राष्ट्रपति भवन में मौजूद थे।
उधर, कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने प्रोटेम स्पीकर का विरोध किया है। विपक्ष का कहना है कि सरकार ने नियमों को दरकिनार कर भर्तुहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। वे 7 बार के सांसद हैं, जबकि कांग्रेस के के. सुरेश 8 बार के सांसद हैं। नियमों के अनुसार, कांग्रेस सांसद को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाना चाहिए था।
कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष का एक बार फिर से अपमान कर रही है। इसलिए I.N.D.I.A ब्लॉक ने पैनल सदस्यों का बहिष्कार करने का फैसला किया है। दरअसल, प्रोटेम स्पीकर के सहयोग के लिए पांच वरिष्ठ सांसदों को नियुक्त किया गया है।
इसमें तीन विपक्षी सांसद- सुरेश कोडिकुन्निल (कांग्रेस), थलिक्कोट्टई राजुथेवर बालू (DMK), सुदीप बंदोपाध्याय (TMC) हैं, जबकि भाजपा के दो सांसद- राधा मोहन सिंह और फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हैं। विपक्षी सांसदों ने इसी पैनल का बहिष्कार किया है।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- अभी-अभी मैंने DMK संसदीय दल के नेता टीआर बालू से मिलकर आया हूं। सभी इस बात पर सहमत हैं कि भारतीय संसद के इतिहास में प्रोटेम स्पीकर कभी कोई मुद्दा नहीं रहा और प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने और नए अध्यक्ष के चुनाव में मदद करने के लिए होती है।
You must be logged in to post a comment Login