देश

चित्रकूट में प्रधानमंत्री मोदी ने रघुवीर मंदिर में की पूजा,श्रीराम संस्कृत महाविद्यालय, नेत्र चिकित्सालय देखा

Published

on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार दोपहर 1.52 बजे चित्रकूट पहुंचे। वे सबसे पहले श्री रघुवीर मंदिर गए। यहां उन्होंने विशेष पूजा की। इसके बाद श्री राम संस्कृत महाविद्यालय में कक्षाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड भी देखा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी साथ हैं।

रघुवीर मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चित्रकूट के रघुवीर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की। यहां पूजन के बाद पीएम मोदी संस्कृति महाविद्यालय के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी के साथ राज्यपाल मंगूभाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। सद्गुरु सेवा संघ द्वारा संचालित अस्पताल का पीएम मोदी ने निरीक्षण किया। पीएम यहां नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे।

29 अक्तूबर को उज्जैन आएंगे गृहमंत्री शाह
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में जोश लाने के लिए देश के गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह तीन दिनों के दौरे पर मध्यप्रदेश आ रहे हैं, जहां वे 28 अक्तूबर को जबलपुर, छिंदवाड़ा और भोपाल विधानसभा में पहुंचेंगे। तो वहीं, 29 अक्तूबर को रीवा, शहडोल, खजुराहो के बाद धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचेंगे। जहां, पर बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद एक आमसभा को संबोधित करेंगे और संभागीय नेताओं के साथ संवाद और बैठक भी करेंगे। इसके साथ ही 30 अक्तूबर को गृहमंत्री अमित शाह इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभाग की विधानसभाओं में भी पहुंचेंगे। 

Trending

Exit mobile version